द्रविड को भारत ए और अंडर 19 कोच बनाये जाने पर पीटरसन ने कहा, वेल डन बीसीसीआई
नयी दिल्ली : राहुल द्रविड को भारत ए और अंडर 19 टीम का कोच बनाने के बीसीसीआई के फैसले की सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में तारीफ हो रही है और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने इसे शानदार कदम बताया है. पीटरसन ने ट्वीट किया , बीसीसीआई ने राहुल द्रविड […]
नयी दिल्ली : राहुल द्रविड को भारत ए और अंडर 19 टीम का कोच बनाने के बीसीसीआई के फैसले की सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में तारीफ हो रही है और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने इसे शानदार कदम बताया है.
पीटरसन ने ट्वीट किया , बीसीसीआई ने राहुल द्रविड को अंडर 19 और ए टीम का कोच बनाया है. यह शानदार कदम है. खिलाडियों को उसके साथ अभ्यास करने में कितना आनंद महसूस होगा. उन्होंने कहा, राहुल द्रविड का रवैया काबिले तारीफ है. वह आधुनिक क्रिकेट के बारे में जानते हैं और दुनिया भर में उन्होंने रन बनाये हैं. वह काफी कठिन प्रतिस्पर्धी हैं. वेल डन बीसीसीआई.
सूत्रों ने कहा कि 164 टेस्ट में 13288 रन और 344 वनडे में 10889 रन बना चुके द्रविड को राष्ट्रीय टीम के कोच की पेशकश की गई थी लेकिन पारिवारिक व्यस्तताओं के कारण उन्होंने इनकार कर दिया.