हरभजन ने कहा, मेरी भूमिका आज भी वही है जो पांच साल पहले थी

कोलकाता : बांग्लादेश के खिलाफ आगामी श्रृंखला में अपनी वापसी को सही साबित करने के लिए बेताब भारत दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आज कहा कि भारतीय टीम में उनकी भूमिका वही होगी जो आज से पांच-सात साल पहले थी, जब वह गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा थे. टीम की ढाका रवानगी की पूर्वसंध्या पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 6:22 PM

कोलकाता : बांग्लादेश के खिलाफ आगामी श्रृंखला में अपनी वापसी को सही साबित करने के लिए बेताब भारत दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आज कहा कि भारतीय टीम में उनकी भूमिका वही होगी जो आज से पांच-सात साल पहले थी, जब वह गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा थे.

टीम की ढाका रवानगी की पूर्वसंध्या पर हरभजन ने मीडिया से बातचीत में कहा मेरी भूमिका आज भी वही है जो आज से पांच-सात साल पहले थी. सभी गेंदबाजों को एक-दूसरे को सहयोग करने की जरुरत होती है. जब बात लक्ष्य को लेकर होती है तो यह वैसे ही था जब मैं अनिल कुंबले या अमित मिश्रा के साथ खेल रहा था. इसका मतलब जीत के लिए एक-दूसरे की मदद से है.

दो साल बाद वापसी करने पर जब उनसे नये और हरभजन में अंतर पूछा गया तो तुरंत जवाब देते हुए कहा आपको कोई अंतर दिख रहा है क्या? कोई अंतर नहीं है. भारत की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वालों में तीसरे स्थान पर काबिज भज्जी ने फिर इस बात पर बल दिया कि उनको हमेशा इस बात का विश्वास था कि वह टीम में वापसी करेंगे.

टर्बनेटर ने कहा मैं पिछले दो सालों से टीम से बाहर था लेकिन यह बात हमेशा मेरे दिमाग थी कि मैं वापसी करुंगा. मुझे जब भी जिस स्तर पर मौका मिला है मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है. वापसी की बात हमेशा मेरे दिमाग में थी इसी के लिए मैं क्रिकेट खेल रहा था.

हरभजन ने कहा मैंने आईपीएल खेला. मैं वरिष्ठ खिलाडियों से मिलता रहा जिन्होंने हमेशा इस पर जोर दिया कि मेरे अंदर अभी बहुत क्रिकेट बाकी है. मुझे खुशी है कि मेरे पास ऐसे सीनियर हैं जो हमेशा हमारे सहयोग के लिए मौजूद थे. टीम में वापसी करना शानदार है और आशा है कि मैं टीम की जीत में योगदान कर सकूंगा.

आर अश्विन के साथ उनकी जोड़ी के बारे में भज्जी ने कहा, हमारा मुख्य काम टीम को जीत दिलाना है और उसके साथ खेलना और गेंदबाजी करना हमेशा अच्छा रहेगा. हम दोनों भारतीय टीम की जीत के लिए खेलेंगे. इसलिए हम लोग एक टीम के रुप में जा रहे हैं और जीत सुनिश्चित करने के लिए हमें एक-दूसरे को सहयोग करने की जरुरत होगी.

Next Article

Exit mobile version