बांग्लादेश के खिलाफ किसी भी क्रम पर उतरने को तैयार : पुजारा
कोलकाता : चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि यार्कशर काउंटी टीम के साथ खेलकर उसने अपनी बल्लेबाजी में कमजोरियों से निजात पाई है और अब बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार से शुरु हो रहे टेस्ट में वह किसी भी क्रम पर उतरने को तैयार हैं. पिछले साल विदेशी सरजमीं पर पुजारा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये […]
कोलकाता : चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि यार्कशर काउंटी टीम के साथ खेलकर उसने अपनी बल्लेबाजी में कमजोरियों से निजात पाई है और अब बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार से शुरु हो रहे टेस्ट में वह किसी भी क्रम पर उतरने को तैयार हैं.
पिछले साल विदेशी सरजमीं पर पुजारा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे लेकिन इस बार उसकी भरपाई करने को बेताब है. उन्होंने टीम की रवानगी से पहले मीडिया से बातचीत में कहा, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सका. मैं 30, 40 के स्कोर पर आउट हो रहा था. मैने इसके बाद अपने पिता से बात की जो मेरे कोच भी हैं. मैने राहुल (द्रविड) से भी बात की और मुझे अपनी गलतियां पता चली. मैने यार्कशर में चुनौतीपूर्ण हालात में खेला और अपनी गलतियों से पार पाया.