रहाणे ने की कोहली की प्रशंसा, बताया आक्रामक कप्तान
कोलकाता : भारत के प्रमुख बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने आज विराट कोहली को आक्रामक कप्तान करार दिया जबकि टीम में आत्मविश्वास भरने के लिये पूर्व टेस्ट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की तारीफ की. रहाणे ने बांग्लादेश दौरे पर रवानगी से पहले कहा , विराट की कप्तानी काफी आक्रामक है. चाहे वह बांग्लादेश में खेल या […]
कोलकाता : भारत के प्रमुख बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने आज विराट कोहली को आक्रामक कप्तान करार दिया जबकि टीम में आत्मविश्वास भरने के लिये पूर्व टेस्ट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की तारीफ की. रहाणे ने बांग्लादेश दौरे पर रवानगी से पहले कहा , विराट की कप्तानी काफी आक्रामक है. चाहे वह बांग्लादेश में खेल या ऑस्ट्रेलिया में. उसने हम सभी में आत्मविश्वास भरा है.
उन्होंने कहा , धौनी की कप्तानी में खेलकर हमने बहुत कुछ सीखा है. उसने हमें टेस्ट, वनडे और टी20 में काफी आत्मविश्वास दिया है. उसने हमें सिखाया कि खुद पर भरोसा कैसे करें और हर परिस्थिति में कैसे खेलें. उन्होंने कहा , धौनी से सभी ने बहुत कुछ सीखा है. वह वनडे में है जिससे हम बहुत खुश हैं.
यह पूछने पर कि विदेश में टेस्ट मैचों में एक ईकाई के तौर पर भारतीय बल्लेबाज चल क्यो नहीं पाते, रहाणे ने कहा , एक युवा ईकाई के तौर पर पहली बार हम दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड गए थे. एक ईकाई के रुप में हम अनुभव हासिल कर रहे हैं. यह कहना कठिन है कि हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.
उन्होंने कहा , हम अनुभव हासिल कर रहे हैं और हालात के अनुकूल खुद को ढाल रहे हैं. हम भविष्य में एक ईकाई के रुप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. बांग्लादेश दौरे पर अपने निजी लक्ष्य के बारे में रहाणे ने कहा , मैं कोई लक्ष्य तय नहीं करता. मैं अपने खेल में सुधार करना चाहता हूं और श्रृंखला में अपना शत प्रतिशत देना चाहता हूं. नतीजे खुद ब खुद निकलेंगे.
उन्होंने कहा कि भारत ए और अंडर 19 टीम के लिये राहुल द्रविड को कोच बनाने से भारतीय क्रिकेट का फायदा होगा. उन्होंने कहा , इससे युवा खिलाडियों का आत्मविश्वास बढेगा. मुझे यकीन है कि खिलाड़ी राहुल से बहुत कुछ सीखेंगे. विकेटकीपर बल्लेबाज रिधिमान साहा ने कहा कि कोलकाता और बांग्लादेश की पिचें एक सी है लिहाजा उनकी नजरें अच्छे प्रदर्शन पर होंगी.
उन्होंने कहा , मैंने अधिकांश क्रिकेट कोलकाता में खेली है. बांग्लादेश और कोलकाता की विकेटों में ज्यादा फर्क नहीं है. विकेट लगभग एक सी है. साहा ने कहा कि उन्होंने धौनी से विकेटकीपिंग पर टिप्स लिये हैं और वह मैचों में उन पर अमल करेंगे.