कोलकाता : भारत के सबसे सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा युवा आक्रमण की अगुआई के बारे में सोचकर अपने उपर अधिक दबाव नहीं डालना चाहते लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि प्रत्येक गेंदबाज जिम्मेदारी संभाले.
गेंदबाजी समूह में भूमिका के बारे में पूछने पर इशांत ने कहा, शायद अब समय आ गया है कि मैं उन्हें उनकी भूमिका के बारे में बताउं इसकी जगह सभी आगे बढ़े और अपने आप से कहें कि मुझे देश के लिए जिम्मेदारी मिली है.
इशांत ने कहा, मैं उनसे (उमेश यादव, वरुण आरोन आदि) गेंदबाजी के बारे में बात करता हूं. मैंने उनसे अधिक मैच खेले हैं लेकिन सभी एक ही आयु वर्ग के हैं. यह उनके लिए अच्छा है. इशांत का करियर चोटों से प्रभावित रहा है जिसके कारण वह आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे लेकिन वह इससे आगे बढ़ना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, चोट मेरे लिए निराशाजनक थी और अब मुझे जीवन में आगे बढ़ने की जरुरत है और सोचना होगा कि आगे क्या करना है. इशांत ने टीम निदेशक रवि शास्त्री का भी समर्थन किया जिनके बारे में उनका मानना है कि उन्होंने टीम के साथ शानदार काम किया है.