कोलकाता : मोहम्मद अजहरुद्दीन के नेतृत्व में पदार्पण करने के बाद सौरव गांगुली, राहुल द्रविड और महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में खेलने वाले हरभजन सिंह का मानना है कि युवा विराट कोहली अपने नेतृत्व कौशल में काफी जज्बा लेकर आएंगे.
भारतीय टेस्ट कप्तान के संदर्भ में हरभजन ने कहा, विराट मैच विजेता है. वह काफी प्रतिस्पर्धी है. विरोधी कोई भी हो, वह जीतना चाहता है जो काफी अच्छा गुण है. कप्तान के रुप में उसका होना अच्छी चीज है. मैच जीतने का इरादा मौजूद है और विराट कोहली यही टीम में लेकर आता है. टीम के बाहर से कोहली की नेतृत्व क्षमता देखने वाले इस अनुभवी ऑफ स्पिनर ने कहा कि उनकी अपनी टीम के साथ खडे होने की क्षमता काबिलेतारीफ है.
हरभजन ने कहा, वह (कोहली) ऐसे खिलाड़ी है जो हमेशा टीम के लिए खड़ा रहता है. उसे चुनौती लेना पसंद है और जीतना चाहता है. मैदान पर इतनी उर्जा वाले कप्तान के होने से बेशक उसकी उर्जा मैदान पर अन्य लोगों में भी आती है. यह सकारात्मक संकेत है.
इस अनुभवी ऑफ स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट मैचों में कोहली की कप्तानी की तारीफ की. उन्होंने कहा, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह खेली वह शानदार था. हालांकि हम टेस्ट मैच नहीं जीते. वह जब भी बल्लेबाजी या क्षेत्ररक्षण करता है तो वह यह मैच जीतने के लिए करता है. वह जीतने (श्रृंखला) के लिए एक या दो मैच हारने से गुरेज नहीं करता.