फतुल्लाह टेस्ट में मुशफिकर रहीम की जगह विकेटकीपिंग करेंगे लिट्टन
ढाका : कप्तान मुशफिकर रहीम की उंगुली में मोच आ जाने से भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में लिट्टन दास बांग्लादेश की ओर से विकेटकीपिंग कर सकते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ अप्रैल में खुलना टेस्ट के दौरान रहीम की अनामिका में चोट लग गयी थी. इसके बावजूद रहीम को नेट में अभ्यास करते हुए […]
ढाका : कप्तान मुशफिकर रहीम की उंगुली में मोच आ जाने से भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में लिट्टन दास बांग्लादेश की ओर से विकेटकीपिंग कर सकते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ अप्रैल में खुलना टेस्ट के दौरान रहीम की अनामिका में चोट लग गयी थी. इसके बावजूद रहीम को नेट में अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है जबकि लिट्टन विकेटकीपिंग का अभ्यास कर रहे हैं. बांग्लादेश के अंतिम ग्यारह में कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर रहीम का स्थान पक्का है लेकिन ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि लिट्टन को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
मुशफिकर रहमान के 2007 में विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालने के बाद 20-वर्षीय लिट्टन राष्ट्रीय टीम की तरफ से विकेटकीपिंग करने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कैच छोड़ने के बाद से ही रहीम विकेट के पीछे संघर्ष कर रहे हैं.