भारत के खिलाफ केवल दो तेज गेंदबाज लेकर उतरेगा बांग्‍लादेश

फतुल्लाह : बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच हीथ स्टरीक ने कहा है कि मेजबान टीम के भारत के खिलाफ यहां बुधवार से शुरु हो रहे एकमात्र क्रिकेट टेस्ट में तीन गेंदबाजों के साथ उतरने की संभावना नहीं है. स्टरीक ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, इस विकेट पर हमारे तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की संभावना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 5:23 PM

फतुल्लाह : बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच हीथ स्टरीक ने कहा है कि मेजबान टीम के भारत के खिलाफ यहां बुधवार से शुरु हो रहे एकमात्र क्रिकेट टेस्ट में तीन गेंदबाजों के साथ उतरने की संभावना नहीं है. स्टरीक ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, इस विकेट पर हमारे तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की संभावना नहीं है.

उन्होंने कहा, हम संभवत: दो के साथ उतरने की सोच रहे है लेकिन यह कोच और चयनकर्ताओं पर निर्भर करेगा. विकेट को बेहतर तरीके से देखने के बाद वे फैसला करेंगे. स्टरीक ने चोट के बाद रुबेल हुसैन की वापसी का स्वागत किया है और लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए मोहम्मद शाहिद की तारीफ भी की. लेकिन उन्होंने कहा कि बांग्लादेश खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम की पिच पर दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा क्योंकि यहां की पिच तेज गेंदबाजी की अनुकूल नहीं है.

उन्होंने कहा, बेशक रुबेल का वापसी करना अच्छा है. आम तौर पर यहां का विकेट तेज गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल होता है इसलिए काफी धैर्य की जरुरत है. स्टरीक ने कहा, मुझे लगता है कि शाहिद ने पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में काफी अच्छी गेंदबाजी की और दिखाया कि वह क्या कर सकता है. चोट से पहले रुबेल भी अच्छी फार्म में था.
उन्होंने कहा, हमारे लिए शाहिद ऐसा है जिस पर निर्भर किया जा सकता है. वह ऐसा खिलाड़ी है जिस पर आप काफी ओवर फेंकने के लिए निर्भर कर सकते हो जैसा कि पाकिस्तान टेस्ट में हुआ. वह आया, कप्तान ने उसके लिए क्षेत्ररक्षण सजाया और उसने उसके मुताबिक अच्छी गेंदबाज की. वह बल्लेबाजों के लिए ऐसा आसान गेंदबाज नहीं है जिस पर हावी हुआ जा सके. बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाजी में एक अन्य विकल्प अबुल हसन है.

Next Article

Exit mobile version