भारत के खिलाफ केवल दो तेज गेंदबाज लेकर उतरेगा बांग्लादेश
फतुल्लाह : बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच हीथ स्टरीक ने कहा है कि मेजबान टीम के भारत के खिलाफ यहां बुधवार से शुरु हो रहे एकमात्र क्रिकेट टेस्ट में तीन गेंदबाजों के साथ उतरने की संभावना नहीं है. स्टरीक ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, इस विकेट पर हमारे तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की संभावना […]
फतुल्लाह : बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच हीथ स्टरीक ने कहा है कि मेजबान टीम के भारत के खिलाफ यहां बुधवार से शुरु हो रहे एकमात्र क्रिकेट टेस्ट में तीन गेंदबाजों के साथ उतरने की संभावना नहीं है. स्टरीक ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, इस विकेट पर हमारे तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की संभावना नहीं है.
उन्होंने कहा, हम संभवत: दो के साथ उतरने की सोच रहे है लेकिन यह कोच और चयनकर्ताओं पर निर्भर करेगा. विकेट को बेहतर तरीके से देखने के बाद वे फैसला करेंगे. स्टरीक ने चोट के बाद रुबेल हुसैन की वापसी का स्वागत किया है और लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए मोहम्मद शाहिद की तारीफ भी की. लेकिन उन्होंने कहा कि बांग्लादेश खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम की पिच पर दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा क्योंकि यहां की पिच तेज गेंदबाजी की अनुकूल नहीं है.