बांग्लादेश की पहली जीत के आगे ये खिलाड़ी बन सकते हैं रोड़ा
बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट और तीन वनडे मैच की श्रृंखला खेलने के लिए आज भारतीय क्रिकेट टीम ढाका पहुंच गयी है. 10 मई से एक मात्र टेस्ट मैच खेली जानी है. एक टेस्ट मैच को जीतने के लिए दोनों टीम अपनी पूरी ताकत लगा देगी. बांग्लादेश जहां भारत को हराकर पहली जीत दर्ज करने […]
बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट और तीन वनडे मैच की श्रृंखला खेलने के लिए आज भारतीय क्रिकेट टीम ढाका पहुंच गयी है. 10 मई से एक मात्र टेस्ट मैच खेली जानी है. एक टेस्ट मैच को जीतने के लिए दोनों टीम अपनी पूरी ताकत लगा देगी. बांग्लादेश जहां भारत को हराकर पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा. वहीं बांग्लादेश को उसी की धरती में मात देकर भारत अपनी जीत का लय बरकरार रखना चाहेगा.
10 मई से शुरू हो रहे एक मात्र टेस्ट मैच में मेहमान टीम के सामने मेजबान टीम कहीं टिकती नजर नहीं आ रही है. भारत हर विभाग में बांग्लादेश से मजबूत दिख रही है. विश्व कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है. ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था. हरभजन सिंह की वापसी से गेंदबाजी में भारतीय टीम और भी मजबूत हो गयी है. टीम इंडिया के बल्लेबाज बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं. क्षेत्ररक्षण में भी भारतीय टीम ने काफी सुधार किया है.