गेल ने कहा, IPL है टीम इंडिया की सफलता का राज
लंदन : आईपीएल को आला दर्जे का टूर्नामेंट करार देते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि इस टी20 लीग के कारण खेल के विभिन्न प्रारुपों में भारतीय क्रिकेट टीम आगे बढ़ी है. रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के स्टार खिलाड़ी गेल का मानना है कि कई युवा क्रिकेटरों के लिये आईपीएल बेहतरीन मंच है. […]
लंदन : आईपीएल को आला दर्जे का टूर्नामेंट करार देते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि इस टी20 लीग के कारण खेल के विभिन्न प्रारुपों में भारतीय क्रिकेट टीम आगे बढ़ी है. रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के स्टार खिलाड़ी गेल का मानना है कि कई युवा क्रिकेटरों के लिये आईपीएल बेहतरीन मंच है.
उन्होंने कहा , इस समय भारतीय क्रिकेट को देखों. वे सभी प्रारुपों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और इसका कारण आईपीएल है. गेल ने कहा , खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतिद्वंद्वियों से खेलते हैं. एक ही ड्रेसिंग रुम में रहते हैं और अपने अपने देशों में बेहतर प्रदर्शन करने लगते हैं. यह सब आईपीएल की वजह से.
समरसेट के लिये काउंटी क्रिकेट खेलने वाले गेल ने इंग्लैंड प्रबंधन से उसके क्रिकेटरों को दुनिया भर में टी20 लीग में खेलने की अनुमति देने की गुजारिश की. उन्होंने यह भी कहा कि केविन पीटरसन की सेवायें नहीं लेकर इंग्लैंड एक उम्दा बल्लेबाज को छोड़ने की गलती कर रहा है. उन्होंने कहा , उसे इंग्लैंड टीम में शामिल किया जाना चाहिये.