जब सचिन तेंदुलकर की प्रेरक बातों से अवसाद से बाहर आया फुटबॉलर

बेंगलुरु : भारतीय फुटबॉलर संदेश झिंगन ने आज इस बात से पर्दा उठाया कि कैसे महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की प्रेरक बातें आईएसएल फाइनल में मिली हार के बाद अवसाद की स्थिति से उन्हें उबारने में सहायक सिद्ध हुईं.झिंगन ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा सबकी जिंदगी में बुरा दौर आता है. आईएसएल फाइनल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 6:14 PM

बेंगलुरु : भारतीय फुटबॉलर संदेश झिंगन ने आज इस बात से पर्दा उठाया कि कैसे महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की प्रेरक बातें आईएसएल फाइनल में मिली हार के बाद अवसाद की स्थिति से उन्हें उबारने में सहायक सिद्ध हुईं.झिंगन ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा सबकी जिंदगी में बुरा दौर आता है. आईएसएल फाइनल में मिली पराजय से मुझे निराशा हुई थी.

हम लोग अवसाद में थे और उसी समय किसी ने हमारे कंधे पर हाथ रखा. ये तेंदुलकर थे. उन्होंने बताया कि तेंदुलकर ने उनसे कहा था इसे भूल जाओ. विश्वकप को जीतने के लिए मैंने छह बार प्रयास किया. तेंदुलकर केरला ब्लास्टर्स फुटबॉल क्लब के सह मालिक हैं जिस टीम को हीरो आईएसएल के फाइनल मैच में एटलेटिको डे कोलकाता ने पिछले दिसंबर में हराया था.

झिंगन ने बताया कि सचिन की इस प्रेरक बात ने उनकी सोच को बदल दिया और इससे सीख मिली कि उन्हें सपने देखना नहीं छोड़ना चाहिए. झिंगन ओमान के खिलाफ वर्ष 2018 विश्व कप के लिए होने वाले प्राथमिक क्वालीफिकेशन मैच में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम के सदस्य हैं.

Next Article

Exit mobile version