घरेलू क्रिकेट कम होने से पाकिस्तानी खिलाड़ी हो रहे हैं प्रभावित : जहीर
कराची : पाकिस्तान की ओर से आईसीसी अध्यक्ष के रुप में नामांकित किये गये पूर्व टेस्ट कप्तान जहीर अब्बास का मानना है कि सुरक्षा कारणों से उनके देश में अन्य विदेशी टीमों के नहीं आने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी टीम के प्रदर्शन में गिरावट आ रही है. जहीर ने कहा इसने बुरी तरह हमारी […]
कराची : पाकिस्तान की ओर से आईसीसी अध्यक्ष के रुप में नामांकित किये गये पूर्व टेस्ट कप्तान जहीर अब्बास का मानना है कि सुरक्षा कारणों से उनके देश में अन्य विदेशी टीमों के नहीं आने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी टीम के प्रदर्शन में गिरावट आ रही है.
जहीर ने कहा इसने बुरी तरह हमारी क्रिकेट को प्रभावित किया है. वर्ष 2009 के बाद टीमें पाकिस्तान में नहीं आ रही हैं. इन कुछ सालों में हमारे युवा खिलाडियों को अपने विकास के लिए समुचित अवसर नहीं मिला है. दिग्गज बल्लेबाज जहीर का मानना है कि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं होने से उनके युवा खिलाडियों का विकास रुक गया है.
उन्होंने कहा अन्य क्रिकेट खेलने वाले देश आगे बढ़ गये हैं और उन्हें आईपीएल जैसे बडे टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिल रहा है जहां युवा खिलाड़ी लगातार अपने खेल में सुधार कर पा रहे हैं. लेकिन बड़े दुख की बात है कि हमारे खिलाडियों को ऐसा मौका नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि हाल में जिंबाब्वे टीम का पाकिस्तान खेलने आना पाकिस्तान के क्रिकेट भविष्य के लिये अच्छा संकेत है.