25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व टेस्ट क्रिकेटर कानितकर का निधन

मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व विकेटकीपर हेमंत कानितकर का पुणे में निधन हो गया जिन्होंने 15 साल प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला लेकिन भारत के लिये 1974-75 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ दो टेस्ट खेले थे. अमरावती में जन्में विकेटकीपर बल्लेबाज कानितकर 72 बरस के थे. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे भारत के पूर्व […]

मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व विकेटकीपर हेमंत कानितकर का पुणे में निधन हो गया जिन्होंने 15 साल प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला लेकिन भारत के लिये 1974-75 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ दो टेस्ट खेले थे. अमरावती में जन्में विकेटकीपर बल्लेबाज कानितकर 72 बरस के थे. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे भारत के पूर्व क्रिकेटर रिषिकेश कानितकर और आदित्य हैं.

कानितकर ने अपने कैरियर का आगाज 1963 में किया था लेकिन अन्य विकेटकीपर बल्लेबाजों फारुक इंजीनियर बुधी कुंदरन और इंदरजीत सिंह के चलते उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकी. उन्होंने क्लाइव लायड की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ बेंगलूर टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करके 65 रन बनाये.

अगली तीन पारियों में उन्होंने 18,8 और 20 रन बनाये. इसके बाद उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिल सका. वह 1978 तक महाराष्ट्र के लिये खेलते रहे. अपने प्रथम श्रेणी कैरियर में उन्होंने 42.79 की औसत से 5007 रन बनाये. महाराष्ट्र के लिये रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 3632 रन जोडे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें