टीम इंडिया का जुलाई में जिंबाब्वे दौरा, तीन वनडे और दो टी20 मुकाबले खेले जाने हैं
हरारे : जिंबाब्वे क्रिकेट ने पुष्टि की है कि भारतीय टीम अगले महीने तीन वनडे और दो टी20 मैच खेलने के लिये यहां आयेगी. भारतीय टीम सात जुलाई को यहां पहुंचेगी. जिम्बाब्वे क्रिकेट के प्रबंध निदेशक एलेस्टेयर कैंपबेल ने कल कहा कि संबंधित बोर्ड इस दौरे को पहले ही मंजूरी दे चुके हैं. उन्होंने कहा […]
हरारे : जिंबाब्वे क्रिकेट ने पुष्टि की है कि भारतीय टीम अगले महीने तीन वनडे और दो टी20 मैच खेलने के लिये यहां आयेगी. भारतीय टीम सात जुलाई को यहां पहुंचेगी. जिम्बाब्वे क्रिकेट के प्रबंध निदेशक एलेस्टेयर कैंपबेल ने कल कहा कि संबंधित बोर्ड इस दौरे को पहले ही मंजूरी दे चुके हैं.
उन्होंने कहा , मैं इसकी पुष्टि कर सकता हूं कि यह सौदा हो चुका है. भारतीय टीम सात जुलाई को पहुंचेगी और 20 को रवाना होगी. वह तीन वनडे और दो टी20 मैच खेलेगी. पूर्व कप्तान ने कहा , मैचों का शेड्यूल लगभग तय है और इस सप्ताह जारी होगा. मैं इसकी पुष्टि कर सकता हूं कि सारे मैच हरारे में होंगे. भारत ने पिछली बार जुलाई 2013 में जिंबाब्वे दौरा किया था और पांच मैचों की श्रृंखला 5-0 से जीती थी.