धवन ने गिलक्रिस्‍ट को पछाड़ा, सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

भारतीय टेस्‍ट टीम के सलामी बल्‍लेबाज और टीम में गब्‍बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व विकेट किपर बल्‍लेबाज का रिकार्ड तोड़ दिया है. बांग्‍लादेश दौरे पर गयी भारतीय टीम के इस बल्‍लेबाज ने आज पहले बल्‍लेबाजी करते हुए फतुल्‍लाह स्‍टेडियम में सबसे अधिक स्‍कोर बनाने का गिलक्रिस्‍ट का रिकार्ड तोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 5:16 PM

भारतीय टेस्‍ट टीम के सलामी बल्‍लेबाज और टीम में गब्‍बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व विकेट किपर बल्‍लेबाज का रिकार्ड तोड़ दिया है. बांग्‍लादेश दौरे पर गयी भारतीय टीम के इस बल्‍लेबाज ने आज पहले बल्‍लेबाजी करते हुए फतुल्‍लाह स्‍टेडियम में सबसे अधिक स्‍कोर बनाने का गिलक्रिस्‍ट का रिकार्ड तोड़ दिया है.

धवन ने 151 गेंद पर 145 रन बनाकर अब भी मैदान पर डटे हुए हैं. इस मैदान पर ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्‍ट का 144 रन का रिकार्ड था. इसी मैदान पर बांग्‍लादेश के खिलाड़ी शहरयार नफिश ने 138 रन की पारी खेली थी. दोनों खिलाडियों के बाद अब इस मैदान पर सबसे अधिक स्‍कोर बनाने के मामले में शिखर धवन सबसे आगे निकल गये हैं.

* दो टेस्‍ट हुए हैं फतुल्‍लाह स्टेडियम में

बांग्‍लादेश के फतुल्‍लाह स्‍टेडियम में इस मैच को मिलाकर केवल दो टेस्‍ट मैच खेले गये हैं. इसके अलावा यहां दो वनडे मैच भी खेले गये हैं. इस मैदान में अप्रैल 9 से 13 के बीच बांग्‍लादेश और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्‍ट मैच खेला गया था जिसमें ऑस्‍ट्रेलिया की टीम से बांग्‍लादेश की बुरी हार हुई थी. वहीं इस मैदान पर 23 मार्च 2006 को बांग्‍लादेश और केनिया के बीच पहला अंतराष्‍ट्रीय वनडे मैच खेला गया था. इस मैच में बांग्‍लादेश ने केनिया को 20 रन से हराया था.

Next Article

Exit mobile version