14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब ”गब्‍बर” ने टेस्‍ट को बना दिया वनडे

बांग्‍लादेश और भारत के बीच एक मात्र टेस्‍ट मैच का पहला दिन समाप्‍त हो चुका है. पहले दिन भारत ने बिना कोई विकेट खोये 239 रन बना लिये हैं. आज का दिन भारत के सलामी बल्‍लेबाजों के नाम रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के बल्‍लेबाजों ने शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए […]

बांग्‍लादेश और भारत के बीच एक मात्र टेस्‍ट मैच का पहला दिन समाप्‍त हो चुका है. पहले दिन भारत ने बिना कोई विकेट खोये 239 रन बना लिये हैं. आज का दिन भारत के सलामी बल्‍लेबाजों के नाम रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के बल्‍लेबाजों ने शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए पहले दिन के खेल समाप्‍ती तक पिच पर ड़टे हुए हैं.

आज का दिन टीम इंडिया में गब्‍बर के नाम से मशहूर शिखर धवन के नाम रहा. धवन ने टेस्‍ट मैच को वनडे में बदल दिया. उन्‍होंने आज वनडे स्‍टाइल में बल्‍लेबाजी की. महज 100 गेंद में उन्‍होंने अपना तीसरा टेस्‍ट शतक पूरा किया. पहले दिन की खेल समाप्‍ती पर धवन 158 गेंद पर 150 रन बनाकर नॉटआउट हैं. धवन ने अपनी शतकीय पारी में 21 चौके लगाये. धवन ने वनडे मैच की तरह आज टेस्‍ट मैच में बल्‍लेबाजी की. उन्‍होंने मैदान के चारो ओर शॉट लगाये. दूसरी ओर उनका साथ देने आये मुरली विजय ने भी अपना अर्धशतक लगाकर अब भी मैदान पर जमे हुए हैं.

हालांकि धवन की तुलना में मुरली विजय ने धीमी गति से बल्‍लेबाजी की और 178 गेंद का सामना कर 89 रन बनाये हैं. विजय ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 8 चौके और एक छक्‍का लगाया. विजय ने धवन का साथ दिया और उन्‍हें अधिक से अधिक स्‍ट्राइक दिया.

* फतुल्‍लाह में सबसे अधिक स्‍कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने धवन

शिखर धवन ने आज वनडे स्‍टाइल में बल्‍लेबाजी करते हुए न केवल शतक जमाया, बल्कि इस मैदान में सबसे अधिक स्‍कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गये हैं. धवन ने आज ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज एडम गिलक्रिस्‍ट के 144 रन के स्‍कोर को पीछे छोड़ते हुए उनका व्‍यक्तिगत रिकोर्ड को तोड़ दिया है. इस मैदान पर अब तक दो टेस्‍ट मैचों में तीन शतक लगे हैं. इस मैदान पर तीसरा शतक बांग्‍लादेशी खिलाड़ी शहरयार नफिश 138 रन के नाम दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें