नयी दिल्ली : निदेशक रवि शास्त्री को टीम इंडिया के नये कोच की जिम्मेदारी मिलेगी. इस बात का खुलासा अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी खबर में की है. अखबार से सूत्रों की माने तो इस पद के लिए बीसीसीआई शास्त्री को 7 करोड़ रुपये सालाना देगी.
अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार शास्त्री को बांग्लादेश दौरे के अंत तक टीम का मुख्य कोच घोषित कर दिया जाएगा. यदि ऐसा होता है तो शास्त्री 2000 के बाद टीम इंडिया के पहले भारतीय कोच होंगे. इतना ही नहीं इसके साथ ही रवि शास्त्री क्रिकेट की दुनिया में सबसे महंगे कोच बन जाएंगे. अख़बार के दावे के मुताबिक, टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली, रवि शास्त्री को ड्रेसिंग रुम में बनाए रखने के पक्ष में दिख रहे हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक कह चुके हैं कि टीम इंडिया को मौजूदा संख्या से अधिक कोचों की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि वह शायद राष्ट्रीय टीम के साथ उम्मीद से लंबे समय तक रहें. शास्त्री से जब पूछा गया था कि इस साल विश्व कप के बाद डंकन फ्लेचर का अनुबंध खत्म होने के बाद क्या टीम को राष्ट्रीय कोच की कमी खलेगी तो उन्होंने कहा, हमारे पास तीन कोच हैं, हमें एक और कोच की जरुरत नहीं है. अगर जरुरत पडी तो मैं मुख्य कोच की भूमिका भी निभाउंगा इसलिए ऐसा कोई मुद्दा नहीं है.