लंदन : इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज मैट प्रायर ने चोट की वजह से 33 वर्ष की आयु में संन्यास की घोषणा कर दी. अकिलीज टेन्डन के ऑपरेशन से पहले प्रायर 11 माह पहले भारत के विरुद्ध लार्ड्स टेस्ट के दौरान अंतिम बार मैदान पर नजर आये थे. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट मैच खेले. प्रायर को इस सत्र में काउंटी चैम्पियनशिप में अपनी टीम ससेक्स के लिए वापसी की उम्मीद थी लेकिन वह पूरी तरह फिट नहीं हो पाये और संन्यास का फैसला करना पडा.
प्रायर ने अपने बयान में कहा आज का दिन बहुत उदासी भरा है क्योंकि आज मुझे उस खेल से संन्यास की घोषणा करनी पड रही जिसे मैं पसंद करता हूं. उन्होंने कहा मैं 2015 सत्र में फिट होकर वापसी की उम्मीद कर रहा था. दुर्भायपूर्ण है कि वापसी करना असंभव लग रहा है इसलिए मुझे इस निर्णय पर पहुंचना पड़ा.