21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरद पवार सहित चार लोग एमसीए अध्यक्ष पद की दौड में

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार और तीन अन्य लोगों ने 17 जून को होने वाले मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरे हैं. एमसीए ने आज यह जानकारी दी. चुनाव के लिए मिलने वैध नामांकन की जो सूची एमसीए ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिये जारी […]

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार और तीन अन्य लोगों ने 17 जून को होने वाले मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरे हैं. एमसीए ने आज यह जानकारी दी.

चुनाव के लिए मिलने वैध नामांकन की जो सूची एमसीए ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिये जारी की है उसके अनुसार निवर्तमान अध्यक्ष पवार और उनके गुट के सदस्यों रवि सावंत और भारतीय जनता पार्टी विधायक आशीष शेलार के अलावा विरोधी गुट के विजय पाटिल अध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं. पवार का समर्थन कर रहे सत्ताधारी बाल महादलकर गुट के सदस्य ने निवर्तमान उपाध्यक्ष रवि सावंत और शेलार के नामांकन के संदर्भ में कहा, उनके नामांकन दिखावटी हैं.

नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 13 जून है और सावंत और शेलार के मैदान से हटने की उम्मीद है और ऐसे में सीधा मुकाबला पवार और चुनाव में क्रिकेट फर्स्ट समूह की अगुआई कर रहे पाटिल के बीच होगा. शेलार ने महादलकर गुट के सदस्य और पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर के साथ उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है जबकि सावंत का नाम दो संयुक्त सचिव पद के लिए नामांकन भरने वालों में शामिल है.
पूर्व क्रिकेटर अभय करुविल्ला, लालचंद राजपूत और संजय पटेल सहित सात अन्य ने दो उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है. रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आरपीआई) के प्रमुख रामदास अठावले और शिवसेना के प्रताप सरनाइक और राहुल शेवाले भी उपाध्यक्ष पद की दौड में शामिल हैं. विरोधी गुट ने दो संयुक्त सचिव के अलावा कोषाध्यक्ष पद और 11 सदस्यीय प्रबंधन समिति के लिए भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें