IND VS BAN : टेस्‍ट के बाद अब वनडे पर भी बारिश का खतरा

फतुल्‍लाह में भारत और बांग्‍लादेश के बीच चल रहे एक मात्र टेस्‍ट में बारिश ने खलल डाल दी है. आज दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द करना पड़ गया. आज एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका. बारिश के कारण खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतर सके. यही नहीं मौसम विभाग ने ऐसा अनुमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 6:06 PM

फतुल्‍लाह में भारत और बांग्‍लादेश के बीच चल रहे एक मात्र टेस्‍ट में बारिश ने खलल डाल दी है. आज दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द करना पड़ गया. आज एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका. बारिश के कारण खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतर सके. यही नहीं मौसम विभाग ने ऐसा अनुमान लगाया है कि अगले दो दिन तक तेज बारिश हो सकती है. वैसे में टेस्‍ट मैच बिना कोई परिणाम के रद्द हो सकता है.

टेस्‍ट मैच के साथ-साथ अब वनडे श्रृंखला पर भी बारिश की मार पड़ने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार 18 जून से शुरू हो रहे वनडे मैच में बारिश खलल डाल सकती है. मौसम विभाग के हवाले से खबर है कि मौनसुन की बारिश शुरू हो चुकी है अभी आरंभ में कम बारिश हो रही है, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश तेज होने की आशंका है. अगर बारिश नहीं रुकती है तो भारतीय टीम को बांग्‍लादेश से खाली हाथ लौटना पड़ सकता है.

* पहली बार जून में टेस्‍ट मैच का आयोजन किया गया
बांग्लादेश में जून में महीने में पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन किया गया है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के आंकडों के अनुसार इस मैच समेत अब तक बांग्लादेश में हुए 50 टेस्ट में से कोई भी जून, जुलाई, अगस्त या सितंबर में नहीं खेला गया है. जून में मानसून अपने चरम पर रहता है इस को ध्‍यान में रखकर आज तक इस महीने में कोई मैच नहीं खेले गये हैं.
* बांग्लादेशी कप्तान मशरेफ मुर्तजा ने बारिश की आशंका जाहीर की थी
ऐसी आशंका पहले ही जताई गई थी कि इस लघु श्रृंखला पर बारिश की गाज गिर सकती है. बांग्लादेश के वनडे कप्तान मशरेफ मुर्तजा ने हाल ही में बातचीत के दौरान यह आशंका जताई थी. मशरेफ ने कहा था , मैं दुआ करता हूं कि बारिश नहीं आये और दोनों टीमें 50-50 ओवर खेल सकें चूंकि यहां बारिश के मौसम में कुछ कहा नहीं जा सकता.

Next Article

Exit mobile version