IND VS BAN : टेस्ट के बाद अब वनडे पर भी बारिश का खतरा
फतुल्लाह में भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे एक मात्र टेस्ट में बारिश ने खलल डाल दी है. आज दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द करना पड़ गया. आज एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका. बारिश के कारण खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतर सके. यही नहीं मौसम विभाग ने ऐसा अनुमान […]
फतुल्लाह में भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे एक मात्र टेस्ट में बारिश ने खलल डाल दी है. आज दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द करना पड़ गया. आज एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका. बारिश के कारण खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतर सके. यही नहीं मौसम विभाग ने ऐसा अनुमान लगाया है कि अगले दो दिन तक तेज बारिश हो सकती है. वैसे में टेस्ट मैच बिना कोई परिणाम के रद्द हो सकता है.
टेस्ट मैच के साथ-साथ अब वनडे श्रृंखला पर भी बारिश की मार पड़ने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार 18 जून से शुरू हो रहे वनडे मैच में बारिश खलल डाल सकती है. मौसम विभाग के हवाले से खबर है कि मौनसुन की बारिश शुरू हो चुकी है अभी आरंभ में कम बारिश हो रही है, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश तेज होने की आशंका है. अगर बारिश नहीं रुकती है तो भारतीय टीम को बांग्लादेश से खाली हाथ लौटना पड़ सकता है.