पाक-जिंबाब्‍वे क्रिकेट श्रृंखला के लिए नवाज शरीफ ने राबर्ट मुगाबे को धन्यवाद दिया

इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जिंबाब्वे की क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजकर छह साल बाद देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोबारा शुरु करने में मदद करने के लिए राष्ट्रीय राबर्ट मुगाबे को धन्यवाद दिया है. अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी. नवाज ने मुगाबे को लिखे पत्र में कहा, सरकार और पाकिस्तान के लोग पाकिस्तान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 7:01 PM

इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जिंबाब्वे की क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजकर छह साल बाद देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोबारा शुरु करने में मदद करने के लिए राष्ट्रीय राबर्ट मुगाबे को धन्यवाद दिया है. अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी.

नवाज ने मुगाबे को लिखे पत्र में कहा, सरकार और पाकिस्तान के लोग पाकिस्तान और पाकिस्तान क्रिकेट के साथ एकजुटता दिखाकर इस रोमांचक क्रिकेट मुकाबले को हकीकत बनाने के लिए आपके आभारी हैं. नवाज ने इस सफल दौरे और पाकिस्तान में क्रिकेट प्रशंसकों के उत्साह पर भी बात की.

कल प्रधानमंत्री निवास से भेजे गए पत्र में उन्होंने लिखा, मुझे यकीन है कि आपको सभी मैचों के लिए स्टेडियम में भारी संख्या में पहुंचे पाकिस्तानी प्रशंसकों के बेजोड उत्साह के बारे में सूचना मिली होगी जो पाकिस्तानी झंडों के अलावा जिंबाब्वे के झंडे भी लहरा रहे थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सफल दौरा अन्य टीमों के पाकिस्तान में आकर खेलने का रास्ता साफ करेगा.
नवाज ने कहा, यह सफल श्रृंखला पाकिस्तान के लिए अन्य टीमों की मेजबानी का रास्ता साफ करेगी और इसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मुख्यधारा में जगह दिलाएगी. जिंबाब्वे ने पिछले महीने लाहौर में तीन वनडे और दो टी20 मैचों की श्रृंखला खेली थी जिसके साथ पाकिस्तान में छह साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई थी.
वर्ष 2009 में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर आतंकी हमले के बाद यह पाकिस्तान में पहली द्विपक्षीय श्रृंखला थी. पाकिस्तान ने टी20 और वनडे दोनों श्रृंखला 2-0 के समान अंतर से जीती थी. वनडे श्रृंखला का अंतिम मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. लाहौर में 29 मई को स्टेडियम के नजदीक आत्मघाती हमले के बावजूद दौरा पूरा किया गया था.

Next Article

Exit mobile version