18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेलर का शतक, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 399 रन का लक्ष्य दिया

लंदन : रोस टेलर के करियर के 13वें शतक और केन विलियमसन के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में आज यहां द ओवल में पांच विकेट पर 398 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में किसी टीम का यह […]

लंदन : रोस टेलर के करियर के 13वें शतक और केन विलियमसन के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में आज यहां द ओवल में पांच विकेट पर 398 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में किसी टीम का यह सर्वाधिक स्कोर है. इससे पहले का रिकार्ड भारत के नाम था जिसने 2008 में राजकोट में पांच विकेट पर 387 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड का वनडे इतिहास का यह दूसरा सर्वाधिक स्कोर है. टीम का सर्वाधिक स्कोर दो विकेट पर 402 रन है जो उसने जुलाई 2008 में अबरदीन में आयरलैंड के खिलाफ बनाया था.

टेलर ने 96 गेंद में 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 119 रन की पारी खेलने के अलावा विलियमसन (93) के साथ तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 17.4 ओवर में 121 रन की साझेदारी करके टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी. सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (50) ने भी अर्धशतक जड़ा जबकि ल्यूक रोंची (16 गेंद में 33 रन, दो चौके, तीन छक्के) और ग्रांट इलियट (15 गेंद में 32 रन, तीन चौके, दो छक्के) ने अंतिम ओवरों में टेलर के साथ तेजी से रन बटोरकर टीम का स्कोर 400 रन के करीब पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें