रवि शास्त्री के साथ से टीम इंडिया को होगा फायदा : ज्योफ्री बायकाट

लंदन : इंग्लैंड के पूर्व महान क्रिकेटर ज्योफ्री बायकाट ने भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक के रुप में रवि शास्त्री को जोडे रखने के बीसीसीआई के फैसले की सराहना करते हुए कहा है कि शीर्ष स्तर पर अंतरराष्ट्रीय टीम को मैनेजर की जरुरत होती है, कोच की नहीं. ईएसपीएनक्रिकइंफो ने बायकाट के हवाले से कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2015 2:17 AM

लंदन : इंग्लैंड के पूर्व महान क्रिकेटर ज्योफ्री बायकाट ने भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक के रुप में रवि शास्त्री को जोडे रखने के बीसीसीआई के फैसले की सराहना करते हुए कहा है कि शीर्ष स्तर पर अंतरराष्ट्रीय टीम को मैनेजर की जरुरत होती है, कोच की नहीं.

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने बायकाट के हवाले से कहा, मुझे खुशी है कि रवि मौजूद है और उनके पास कोच नहीं है. निजी तौर पर मुझे रवि शास्त्री पसंद है क्योंकि उसके पास देने के लिए काफी कुछ है. निजी तौर पर मेरा मानना है कि कोच के इस्तेमाल को अधिक तवज्जो दी गई है, मैनेजर बेहतर शब्द है. शीर्ष स्तर पर लोगों को कोचिंग नहीं देनी चाहिए.

उन्होंने कहा, अगर किसी चीज के प्रबंधन और संगठित करने की जरुरत है तो मेरी नजर में कप्तान टीम की अगुआई करता है और मैदान पर राह तैयार करता है. इस 74 साल के पूर्व बल्लेबाज का मानना है कि भारत के नये पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान विराट कोहली को टीम के साथियों का समर्थन हासिल करने का तरीका खुद ढूंढना होगा और अपने जज्बे और भावनाओं को नियंत्रित रखने का प्रयास करना होगा.
बायकाट ने कहा, विराट कोहली को खिलाडियों का समर्थन हासिल करने के लिए अपना तरीका खोजना होगा. उसके द्वारा बनाए गए रनों से निश्चित तौर पर मदद मिलेगी. लेकिन सिर्फ रन ही काफी नहीं होंगे. उसने शानदार शख्सियत महेंद्र सिंह धौनी की जगह मिली है जो सच्चा नेतृत्वकर्ता है.
उन्होंने कहा, इसलिए कोहली की तुलनाधौनीसे की जाएगी और कोहली के लिए सलाह है कि उसे जज्बे और भावनाओं को हावी नहीं होने देना चाहिए. उसे इसे नियंत्रण में रखना होगा. इंग्लैंड की ओर से 108 टेस्ट और 36 वनडे खेलने वाले बायकाट ने गर्मियों में होने वाली एशेज श्रृंखला के संदर्भ में कहा कि उनका मानना है कि इयान बेल को बाहर करके उनकी जगह इंग्लैंड टीम में केविन पीटरसन को शामिल किया जाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version