IND VS BAN : धवन के बाद मुरली का भी शतक IND 462/6 (103.3 ov)

फतुल्लाह : मुरली विजय के 150 रन की मदद से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के वर्षा बाधित तीसरे दिन शुक्रवार को छह विकेट पर 462 रन बनाये. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय आर अश्विन दो और हरभजन सिंह सात रन बना कर खेल रहे थे. बारिश की वजह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2015 5:40 AM

फतुल्लाह : मुरली विजय के 150 रन की मदद से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के वर्षा बाधित तीसरे दिन शुक्रवार को छह विकेट पर 462 रन बनाये. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय आर अश्विन दो और हरभजन सिंह सात रन बना कर खेल रहे थे. बारिश की वजह से आखिरी सत्र में कोई खेल नहीं हो सका.

लंच के दौरान भी बारिश के कारण खेल डेढ़ घंटा विलंब से शुरू हुआ था. भारत ने विजय का विकेट शाकिब-अल-हसन को गंवा दिया. शाकिब ने 105 रन देकर चार विकेट लिये, जिनमें से दो पहले सत्र में लिये गये थे. उन्होंने चौथे विकेट के लिए विजय और अजिंक्य रहाणे (98) के बीच 114 रन की साझेदारी को भी तोड़ा. विजय स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में चूके और पगबाधा आउट हो गये.

शाकिब ने रहाणे को भी चौथा टेस्ट शतक लगाने से रोक दिया. वह आक्रामक पूल शॉट खेलने के प्रयास में चूके और गेंद उनके ऑफ स्टंप पर जा लगी. बांग्लादेश के लिए लेग स्पिनर जुबैर हुसैन ने 113 रन देकर दो विकेट लिये. विजय ने 272 गेंद पर 150 रन बनाये, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं रहाणे ने 103 गेंद में 14 चौकों की मदद से 98 रन बनाये.
इससे पहले भारत ने बिना किसी नुकसान के 239 रन से आगे खेलना शुरू किया था. बारिश के कारण गुरुवार को दूसरे दिन कोई खेल नहीं हो सका था. भारत ने एहतियात के साथ खेलना शुरू किया. विजय ने आठवें ओवर में अपना छठा टेस्ट शतक पूरा किया. समय के नुकसान की भरपाई के लिए शुक्रवार को खेल आधा घंटा पहले शुरू हुआ.
शाकिब ने धवन (173) को 68वें ओवर में पवेलियन भेजा. उन्होंने विजय के साथ 283 रन की साझेदारी की और पहले विकेट की साझेदारी के 289 रन के अपने रिकॉर्ड से छह रन से चूक गये. दोनों ने मार्च 2013 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह साझेदारी की थी, जो शिखर धवन का पहला टेस्ट भी था.
रोहित शर्मा (06) को विकेट पर जमने का मौका भी नहीं मिला कि शाकिब ने उन्हें रवाना कर दिया. विजय और कप्तान विराट कोहली ने इसके बाद स्पिनरों को संभल कर खेला. लेग स्पिनर जुबैर हुसैन ने 75वें ओवर में कोहली को आउट किया. कोहली के बोल्ड होते ही खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. मुशफिकर रहीम की अगुवाई वाली बांग्लादेश टीम ने 80वें ओवर के बाद भी पुरानी गेंद से विकेट लेने की भरसक कोशिश की. मेजबान टीम ने दूसरी नयी गेंद 89वें ओवर में ली. इसके बाद विजय और रहाणे ने संभल कर खेला.

Next Article

Exit mobile version