फतुल्लाह : भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच बारिश के कारण मुश्किल में पड़ता नजर आ रहा है तीन दिनों तक रूक रूक कर खेल होने के बाद आज भी बाग्लादेश के मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जतायी है. हालांकि बारिश के मद्देनजर कल भी मैच आधे घंटे पहले शुरू हुआ था आज भी मैच आधे घंटे पहले शुरू होगा. बारिश ने बाग्लादेश और भारत के मैच के मजे को किरकिरा कर दिया. हालांकि भारत ने मैच में अच्छी शुरूआत की है. पहली पारी में 6 विकेट खोकर 462 रन बनाये है
Advertisement
बारिश के कारण बाग्लादेश – भारत के टेस्ट का मजा किरकिरा, आज भी आधे घंटे पहले शुरू होगा मैच
फतुल्लाह : भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच बारिश के कारण मुश्किल में पड़ता नजर आ रहा है तीन दिनों तक रूक रूक कर खेल होने के बाद आज भी बाग्लादेश के मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जतायी है. हालांकि बारिश के मद्देनजर कल भी मैच आधे घंटे पहले शुरू हुआ था आज भी मैच […]
टेस्ट मैच के पहले ही दिन बारिश ने अपने मनसूबे जाहिर कर दिए थे. खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में पहले ही दिन बारिश ने बाधा डाली थी. पहले दिन 56 ओवर का खेल हुआ. इस मैच में कम से कम 34 ओवर के खेल का नुकसान झेलना पड़ा था यही हाल बाकि मैच में भी रहा. हालांकि इस बारिश के बीच भी खेल जारी रहा. जैसे ही दोनों टीमों को खेलने का मौका मिला शानदार खेल देखने को मिला मुरली विजय ने अपने 32वें टेस्ट में छठा और विदेशी ज़मीन पर तीसरा शतक पूरा कर लिया.
मुरली विजय के 150 रन की मदद से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के वर्षा बाधित तीसरे दिन शुक्रवार को छह विकेट पर 462 रन बनाये. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय आर अश्विन दो और हरभजन सिंह सात रन बना कर खेल रहे थे. बारिश की वजह से आखिरी सत्र में कोई खेल नहीं हो सका.
लंच के दौरान भी बारिश के कारण खेल डेढ़ घंटा विलंब से शुरू हुआ था. भारत ने विजय का विकेट शाकिब-अल-हसन को गंवा दिया. शाकिब ने 105 रन देकर चार विकेट लिये, जिनमें से दो पहले सत्र में लिये गये थे. उन्होंने चौथे विकेट के लिए विजय और अजिंक्य रहाणे (98) के बीच 114 रन की साझेदारी को भी तोड़ा. विजय स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में चूके और पगबाधा आउट हो गये.
शाकिब ने रहाणे को भी चौथा टेस्ट शतक लगाने से रोक दिया. वह आक्रामक पूल शॉट खेलने के प्रयास में चूके और गेंद उनके ऑफ स्टंप पर जा लगी. बांग्लादेश के लिए लेग स्पिनर जुबैर हुसैन ने 113 रन देकर दो विकेट लिये. विजय ने 272 गेंद पर 150 रन बनाये, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं रहाणे ने 103 गेंद में 14 चौकों की मदद से 98 रन बनाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement