पीसीबी देगा सीनियर खिलाड़ियों को तरजीह

कराची : पीसीबी ने 2015 के लिए नये केंद्रीय अनुबंध में वरिष्ठता को प्राथमिकता देने का फैसला किया है जिसके तहत तीनों प्रारूपों के कप्तानों को शीर्ष वर्ग में रखा जायेगा. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार बोर्ड आज संचालन मंडल की बैठक के बाद केंद्रीय अनुबंध का ऐलान करेगा. सूत्र ने कहा , कुल 31 खिलाड़ियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2015 2:47 PM

कराची : पीसीबी ने 2015 के लिए नये केंद्रीय अनुबंध में वरिष्ठता को प्राथमिकता देने का फैसला किया है जिसके तहत तीनों प्रारूपों के कप्तानों को शीर्ष वर्ग में रखा जायेगा. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार बोर्ड आज संचालन मंडल की बैठक के बाद केंद्रीय अनुबंध का ऐलान करेगा.

सूत्र ने कहा , कुल 31 खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध दिये गये हैं और बोर्ड ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और मौजूदा कप्तानों से सलाह लेने के बाद सीनियर खिलाड़ियों को शीर्ष ग्रुप में रखने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक, वनडे कप्तान अजहर अली, टी20 कप्तान शाहिद अफरीदी, सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान और हरफनमौला मोहम्मद हफीज ए वर्ग में होंगे.

उन्होंने कहा कि ऑफ स्पिनर सईद अजमल को ए श्रेणी से निकाल दिया गया है चूंकि वह पाकिस्तान के लिए अब नहीं खेल रहे हैं. बी श्रेणी में अहमद शहजाद, जुनैद खान और असद शफीक जैसे खिलाड़ी होंगे. ग्रुप सी और डी में 21 खिलाड़ियों को रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version