फतुल्लाह : भारत और बांग्लादेश का टेस्ट मैच बारिश ने धो दिया. अब मैच ड्रो होना तय है आज टेस्ट मैच के आखिरी दिन भी बारिश के कारण मैच समय से शुरू नहीं हो पाया है. टेस्ट के चौथे दिन भी सिर्फ 30 . 1 ओवर के बाद खेल रद्द करना पडा. भारत ने पहली पारी छह विकेट पर 462 रन पर घोषित की थी जबकि बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 111 रन बना लिये थे. भारत ने अपने 462/6 के स्कोर पर पारी समाप्ति की घोषणा कर दी और बांग्लादेश को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया.
भारत द्वारा दिये गये लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश का पहला विकेट तमिम इकबाल के रूप में गिरा, जो 19 रन बनाकर आर अश्विन के शिकार बने. भारतीय स्पिनरों ने बांग्लादेश के शुरुआती विकेट जल्दी निकालकर दबाव बना दिया और वर्षाबाधित क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन खराब रोशनी के कारण लंच ब्रेक जल्दी लिये जाने के समय मेजबान ने तीन विकेट 111 रन पर गंवा दिये थे.