हरभजन सिंह की टेस्ट मैच में धमाकेदार इंट्री हुई है. लंबे अंतराल के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले टर्बनेटर ने आज बांग्लादेश के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच में इतिहास रच डाला है.
Advertisement
सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के नौवें गेंदबाज बने हरभजन, अकरम को पछाड़ा
हरभजन सिंह की टेस्ट मैच में धमाकेदार इंट्री हुई है. लंबे अंतराल के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले टर्बनेटर ने आज बांग्लादेश के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच में इतिहास रच डाला है. भज्जी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम का रिकार्ड तोड़ दिया है. भज्जी ने अकरम के […]
भज्जी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम का रिकार्ड तोड़ दिया है. भज्जी ने अकरम के 414 विकेट का रिकार्ड तोड़ा और 416 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के नौवें खिलाड़ी बन गये हैं.
हरभजन ने बांग्लादेश के बल्लेबाज कायेस को साहा के हाथों स्टंप कराके अपना दूसरा विकेट हासिल किया. कायेस हरभजन के 415वें शिकार बने जिससे वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में पाकिस्तान के वसीम अकरम को पछाड़कर नौवें स्थान पर पहुंच गए. अकरम के नाम 102 मैचों में 414 विकेट दर्ज हैं.
हरभजन सिंह ने बांग्लादेश के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके. भज्जी ने 17.5 ओवर की गेंदबाजी में 64 रन देकर तीन विकेट लिये. गौरतलब हो कि बारसा प्रभावित मैच में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हो गया.
*कपिलसे मात्र 18 विकेट दूर रह गये हैं भज्जी
टर्बनेटर हरभजन सिंह अब कपिल देव के 434 टेस्ट विकेटों से 18 विकेट दूर हैं. कपिल देव भारत की ओर से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वालों में दूसरे स्थान पर है जबकि 619 विकेट के साथ अनिल कुंबले शीर्ष पर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement