त्रिशूर : केरल राज्य नेत्रहीनों के क्रिकेट संघ की बैठक में हिस्सा लेने कोच्चि जा रहे दो नेत्रहीन क्रिकेटरों की उस समय एक सड़क हादसे में मौत हो गयी जब राज्य के स्वामित्व वाली केएसआरटीसी की एक बस ने कथित रुप से उन्हें बस डिपो पर कुचल दिया.
संघ के सूत्रों ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब खिलाड़ी और मैनेजर रतीश (29) और विनोद (31) कोच्चि के लिए सुबह में बस का इंतजार कर रहे थे. दोनों पलक्कड जिले से थे. पुलिस ने कहा कि कुछ अन्य यात्रियों ने बस में चढ़ने की कोशिश की जो अनियंत्रित हो चुकी थी लेकिन वे लोग भाग गये जिनसे उनकी जान बच गयी.