13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम इंडिया में वीरेंद्र सहवाग की जगह ले सकते हैं शिखर धवन : विराट कोहली

फतुल्लाह : बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट की पहली पारी में शिखर धवन के शानदार 173 रन की पारी से प्रभावित भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि धवन शीर्ष क्रम में वीरेंद्र सहवाग जैसी भूमिका निभा सकते हैं. पांचवें और अंतिम दिन का खेल खत्म होने के बाद कोहली ने यहां कहा हम […]

फतुल्लाह : बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट की पहली पारी में शिखर धवन के शानदार 173 रन की पारी से प्रभावित भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि धवन शीर्ष क्रम में वीरेंद्र सहवाग जैसी भूमिका निभा सकते हैं.

पांचवें और अंतिम दिन का खेल खत्म होने के बाद कोहली ने यहां कहा हम शिखर को लेकर हमेशा आश्वस्त थे कि अगर वह टेस्ट में खेलना जारी रखता है तो वह उसी तरह की भूमिका निभा सकता है जो टीम के लिए वीरु पाजी (सहवाग) किया करते थे क्योंकि वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक सत्र के रख को बदल सकते हैं. आशा है कि वह इस खेल से मिले विश्वास को अगली श्रृंखलाओं के दौरान बनाये रखेगा.

सहवाग ने भारत के लिए 2013 के बाद कोई मैच नहीं खेला है जब उनको एकदिवसीय और टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. वर्षा के बार-बार खलल डालने के कारण बढ़त हासिल करने के बावजूद मैच ड्रा होने के बाद कोहली ने कहा कि उनके खिलाडियों खासकर गेंदबाजों ने जो भी मौका उन्हें मिला उसमें 100 फीसदी का योगदान दिया.कोहली ने कहा कि कोई भी गलती नहीं होना एक कप्तान के तौर पर उनके लिए खुशी की बात है.
दोनों ऑफ स्पिनरों आर अश्विन और हरभजन सिंह की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा दोनों स्तरीय गेंदबाज हैं. भज्जी ने 400 से ज्यादा विकेट लिये हैं और अश्विन हमारे लिए एक साल से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. मैं वैसे खिलाडियों को रखना चाहूंगा जो मैच जीता सके और दोनों में वह काबिलियत है. उन्होंने कहा मैं हरभजन के लिए बहुत खुश हूं जिसने भारत को कई मैचों में जीत दिलाई है. उसने खुद को मैच जिताउ साबित किया है और हम जानते हैं कि वह कभी भी हमें मैच जिता सकता है. उसने वास्तव में बहुत अच्छी गेंदबाजी की.
कोहली ने कहा अश्विन अनमोल है. हम उससे बेहतर किसी को नहीं ले सकते. वह खेल को समझता है और एक कप्तान के तौर पर आपकों उससे ज्यादा कुछ कहने की जरुरत नहीं होती. कोहली ने पांच गेंदबाज खिलाने के बारे में कहा मैं पांच गेंदबाज के साथ खेलना पसंद करता हूं.
मैं हमेशा अश्विन जैसे खिलाडियों को पसंद करुंगा जिसकी बल्लेबाजी औसत 40 की है और हरभजन भी अच्छी बल्लेबाजी कर सकता है. गेंदबाजों को भी थोड़ी बल्लेबाजी आनी चाहिए. कोहली ने ड्रेसिंग रुम में महेंद्र सिंह धौनी की अनुपस्थिति को अजीब सा महसूस होना बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें