कैरियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहा हूं : अश्विन

फतुल्लाह : भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट लेकर अपने करियर के सबसे अच्छे दौर में हैं. उनकी गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर अश्विन ने कहा निश्चित तौर पर ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रहा हूं. यह मेरे सबसे अच्छे दौर में से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2015 8:15 PM

फतुल्लाह : भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट लेकर अपने करियर के सबसे अच्छे दौर में हैं. उनकी गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर अश्विन ने कहा निश्चित तौर पर ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रहा हूं.

यह मेरे सबसे अच्छे दौर में से एक है लेकिन मैंने ऐसा पहले भी कहा है इसलिए मैं एकबार फिर स्वयं से चकित हूं. हालांकि सीखने का दौर कभी खत्म नहीं होता. उन्होंने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को टर्न और बाउंस से खूब परेशान किया और 87 रन खर्च कर पांच विकेट हासिल किये.

अश्विन ने कहा मेरे ख्याल से मैंने एक क्षेत्र में सुधार किया है और इससे मैं बेहतर गेंदबाजी कर रहा हूं. साथ ही में कोण के साथ गेंदबाजी कर पा रहा हूं. बहरहाल यहां मेरा संपूर्ण प्रदर्शन था. हरभजन सिंह के साथ किसी तरह की प्रतियोगिता के बारे में पूछे जाने पर अश्विन ने कहा, मैं प्रतियोगिता के बारे में सोचने के बजाय अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन को बेहतर बनाने पर ध्यान देता हूं.

Next Article

Exit mobile version