13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेस्टइंडीज का सुपड़ा साफ, ऑस्‍ट्रेलिया ने 2-0 से श्रृंखला पर कब्‍जा जमाया

किंग्सटन : ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को सबीना पार्क में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन आज 277 रन से हराकर टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को उसकी दूसरी पारी में 114 रनों पर समेटकर 277 रनों के बडे अंतर से मैच जीता. ऑफ स्पिनर नाथन […]

किंग्सटन : ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को सबीना पार्क में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन आज 277 रन से हराकर टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को उसकी दूसरी पारी में 114 रनों पर समेटकर 277 रनों के बडे अंतर से मैच जीता.

ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन ने दोपहर बाद के सत्र में जल्दी ही लगातार दो गेंदों पर केमर रोच और जेरोम टेलर का विकेट झटककर मैच का फैसला कर दिया. इससे पहले मिशेल जॉनसन ने वेस्टइंडीज के कप्तान दिनेश रामदीन को स्लिप में 29 रन के स्कोर पर मिशेल क्लार्क के हाथों कैच कराया.

इस विकेट के साथ ही जॉनसन के कुल विकेटों की संख्या 291 हो गयी और वह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट््ररेलिया के संयुक्त रुप से पांचवें सर्वाधिक सफल गेंदबाज बन गए. आस्ट्रेलिया के वर्तमान गेंदबाजी कोच और पूर्व तेज गेंदबाज क्रेग मैकडरमोट के नाम भी इतने ही विकेट दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें