श्रीनिवासन को चुनाव लड़ने से रोकने के लिये याचिका पर सुनवाई करेगा उच्चतम न्यायालय
नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि एन श्रीनिवासन को चेन्नई में 29 सितंबर को होने वाली बीसीसीआई की आमसभा की बैठक में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से रोकने के लिये बिहार क्रिकेट संघ की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा.न्यायमूर्ति ए के पटनायक की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा ,‘‘ ठीक […]
नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि एन श्रीनिवासन को चेन्नई में 29 सितंबर को होने वाली बीसीसीआई की आमसभा की बैठक में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से रोकने के लिये बिहार क्रिकेट संघ की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा.न्यायमूर्ति ए के पटनायक की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा ,‘‘ ठीक है. हम शुक्रवार को इस पर सुनवाई करेंगे.’’बिहार क्रिकेट संघ के वकील ने इस मसले पर तुरंत सुनवाई की मांग की थी.
संघ ने अपनी याचिका में चेन्नई में 29 सितंबर को होने वाली बीसीसीआई की एजीएम में श्रीनिवासन को अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से रोकने के निर्देश देने का आग्रह किया है.इसमें यह भी कहा गया कि न्यायालय बीसीसीआई को यह निर्देश दे कि मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित होने तक श्रीनिवासन को बोर्ड की किसी समिति में शामिल न किया जाये.