…तो कप्तान बेवकूफ लगेगा : मुशफिकर रहीम

फतुल्लाह : भारत के खिलाफ वर्षाबाधित एकमात्र टेस्ट में 400 से अधिक रन देने के लिए अपने गेंदबाजों से खफा बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकर रहीम ने कहा कि उनके रवैये के चलते विरोधी बल्लेबाजों के लिए फील्ड तय करना मुश्किल हो गया था.मैच में करीब 250 ओवर का खेल नहीं हो सका लेकिन भारत ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 2:33 PM

फतुल्लाह : भारत के खिलाफ वर्षाबाधित एकमात्र टेस्ट में 400 से अधिक रन देने के लिए अपने गेंदबाजों से खफा बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकर रहीम ने कहा कि उनके रवैये के चलते विरोधी बल्लेबाजों के लिए फील्ड तय करना मुश्किल हो गया था.मैच में करीब 250 ओवर का खेल नहीं हो सका लेकिन भारत ने पहली पारी में छह विकेट पर 462 रन बनाये. जवाब में बांग्लादेशी टीम 256 रन पर आउट हो गयी.मुशफिकर ने कहा कि उनके गेंदबाजों को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रदर्शन करना ही होगा.

उन्होंने कल मैच के बाद कहा , ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशों में गेंदबाज जब इस स्तर पर आता है तो वह कप्तान को अपनी रणनीति बताने में सक्षम होता है या वह यह बता सकता है कि वह बल्लेबाज को किस तरह की गेंद डालना चाहते हैं ताकि उसके अनुसार फील्ड लगायी जा सके. हमारे गेंदबाजों को इस पर मेहनत करनी होगी.

उन्होंने कहा , गेंदबाज को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा ताकि हम फील्ड उसके मुताबिक लगा सके. यदि हम फुल लैंग्थ गेंद के लिए फील्ड लगा रहे हैं और वह शार्टपिच डाल रहा है तो कप्तान बेवकूफ लगेगा.

Next Article

Exit mobile version