14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रवि शास्त्री नहीं चाहते कि जब वे कोच बनें, तो बीसीसीआई की सलाहकार समिति करे हस्तक्षेप

टीम इंडिया में कोच पद को लेकर एक नया विवाद सामने आ रहा है. मीडिया में कुछ दिनों पहले खबर थी कि बांग्‍लादेश दौरे पर गयी टीम इंडिया के अंतरिम कोच रवि शास्‍त्री को ही भारतीय टीम का नियमित कोच बनाया जाएगा. लेकिन इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. मीडिया में चल […]

टीम इंडिया में कोच पद को लेकर एक नया विवाद सामने आ रहा है. मीडिया में कुछ दिनों पहले खबर थी कि बांग्‍लादेश दौरे पर गयी टीम इंडिया के अंतरिम कोच रवि शास्‍त्री को ही भारतीय टीम का नियमित कोच बनाया जाएगा.

लेकिन इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. मीडिया में चल रही खबर के अनुसार रवि शास्‍त्री ने कोच पद के लिए एक बड़ी शर्त बीसीसीआई के सामने रख दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शास्‍त्री कोच पद के चयन के लिए सलाहकार समिति के नये सदस्‍य सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्‍मण की दखलअंदाजी नहीं चाहते हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शास्‍त्री ने बीसीसीआई के सामने शर्त रखी है कि कोच बनने के बाद टीम इंडिया पर उनका पूरा नियंत्रण होगा. उन्‍हें पूरे पावर और आजादी के साथ टीम इंडिया का कोच बनाया जाए. शास्‍त्री टीम इंडिया को अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं. उन्‍हें पूर्व खिलाडियों की दखलअंदाजी नहीं चाहिए.
* बढ़ सकता है विवाद
हाल ही में बीसीसीआई ने पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर,सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्‍मण को भारतीय टीम को मजबूती देने के लिए सलाहकार समिति में शामिल किया है. बीसीसीआई इन खिलाडियों से विभिन्‍न मुद्दों पर सलाह करेगी. कोच चयन में भी इन खिलाडियों की सलाह ली जाएगी. वैसे में अगर शास्‍त्री इस तरह की शर्त रखते हैं तो तीनों दिग्‍गजों के साथ विवाद गहरा सकता है.
* बीसीसीआई की अगली बैठक में होगा शास्‍त्री के भाग्‍य का फैसला : गांगुली
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की सलाहकार समिति में शामिल पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई ने टीम निदेशक के रुप में रवि शास्त्री के कार्यकाल पर अब तक औपचारिक फैसला नहीं किया है. गांगुली ने कहा कि शास्त्री के भविष्य पर फैसला बीसीसीआई की अगली बैठक में किया जाएगा.
गांगुली ने यहां संवाददाताओं से कहा, इस बारे में हमारे पास कोई खबर नहीं है. बोर्ड की अगली बैठक में निश्चित तौर पर पता चल जाएगा कि भारतीय कोच कौन होगा. जब यह पूछा गया कि क्या शास्त्री को सभी का समर्थन हासिल है तो उन्होंने कहा, बोर्ड फैसला करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें