19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेरा ने दिलायी सनराइजर्स को रोमांचक जीत

मोहाली: अपने आलराउंड खेल के लिये मशहूर तिसारा परेरा आज यहां अपने इस कौशल का अद्भुत नजारा पेश करके सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन्स लीग टी20 के ग्रुप बी मैच में त्रिनिदाद एवं टोबैगो पर चार विकेट की रोमांचक जीत दिलायी.त्रिनिदाद एवं टोबैगो ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर डेरेन ब्रावो की 44 गेंद पर […]

मोहाली: अपने आलराउंड खेल के लिये मशहूर तिसारा परेरा आज यहां अपने इस कौशल का अद्भुत नजारा पेश करके सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन्स लीग टी20 के ग्रुप बी मैच में त्रिनिदाद एवं टोबैगो पर चार विकेट की रोमांचक जीत दिलायी.त्रिनिदाद एवं टोबैगो ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर डेरेन ब्रावो की 44 गेंद पर 66 रन की आक्रामक पारी तथा सनराइजर्स के लचर क्षेत्ररक्षण की मदद से आठ विकेट पर 160 रन बनाये.

इसके बाद परेरा ने 32 गेंद नाबाद 57 रन की धुआंधार पारी खेली जिससे सनराइजर्स ने 19 . 3 ओवर में छह विकेट 164 रन पर बनाकर शानदार आगाज किया. परेरा ने अपनी जानदार पारी से सुनील नारायण (नौ रन देकर चार विकेट) के बेहतरीन प्रयास पर भी पर पानी फेर दिया.

त्रिनिदाद की पारी के आखिरी ओवर में बेहद कसी हुई गेंदबाजी करके दो विकेट लेने वाले परेरा ने अपनी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाये. सनराइजर्स के इस जीत से चार अंक हो गये हैं. त्रिनिदाद एवं टोबैगो का यह दूसरा मैच है और उसके भी चार अंक हैं.

सनराइजर्स ने सकारात्मक शुरुआत की लेकिन उसका शीर्ष क्रम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर अच्छा समय बिताने के बावजूद एंकर की भूमिका नहीं निभा पाया. कप्तान शिखर धवन (18 गेंद पर 23) ने रवि रामपाल पर चौका जड़कर खाता खोला जबकि पार्थिव पटेल (15 गेंद पर 17) ने इसी गेंदबाज के अगले ओवर में छक्का जमाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें