ताकतवर है इंग्लैंड की टीम : माइक हेसन

लंदन : न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कोच माइक हेसन का मानना है कि उनकी टीम ने विश्व कप में इंग्लैंड की जिस टीम को हराया था उसकी तुलना में मौजूदा टीम काफी मजबूत है. विश्व कप उप विजेता न्यूजीलैंड ने फरवरी में वेलिंगटन में इंग्लैंड को आठ विकेट से शिकस्त दी थी. उस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 3:37 PM

लंदन : न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कोच माइक हेसन का मानना है कि उनकी टीम ने विश्व कप में इंग्लैंड की जिस टीम को हराया था उसकी तुलना में मौजूदा टीम काफी मजबूत है. विश्व कप उप विजेता न्यूजीलैंड ने फरवरी में वेलिंगटन में इंग्लैंड को आठ विकेट से शिकस्त दी थी. उस मैच में टिम साउथी ने न्यूजीलैंड की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर सात विकेट चटकाए थे जिससे इंग्लैंड की टीम 123 रन पर ढेर हो गई थी.

न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य को सिर्फ 12.2 ओवर में हासिल कर लिया था जिसमें कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने 25 गेंद में 77 रन की पारी खेली थी. मौजूदा पांच वनडे मैचों की श्रृंखला में हालांकि न्यूजीलैंड की टीम अभी 2-1 से आगे चल रही है लेकिन न्यूजीलैंड की टीम ने दो बार 300 और एक बार 400 से अधिक रन बनाकर सभी को प्रभावित किया है.

हेसन से जब यह पूछा गया कि विश्व कप में पहले ही दौर से बाहर होने के बाद क्या इंग्लैंड का यह प्रदर्शन हैरानी भरा नहीं है तो उन्होंने कहा, वे बिलकुल अलग टीम हैं, कई मायने में अलग टीम. हेसन ने कहा, अगर यह टीम विश्व कप में होती तो मुझे लगता है कि वे जिस तरह से खेल रहे है उसे देखते हुए कई टीमों को मुश्किल में डाल सकती थी.
नोटिंघम के ट्रेंटब्रिज में बुधवार को होने वाले चौथे वनडे से पूर्व हेसन ने कहा, वे अब तक काफी सफल नहीं रहे हैं लेकिन आप आसानी से नहीं जीत पाए हो. वे अपने दिन बहुत खतरनाक साबित हो सकते हैं. इंग्लैंड की टीम विश्व कप में टेस्ट खेलने वाले किसी देश को नहीं हरा पाई थी.

Next Article

Exit mobile version