मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने मैदान पर बहाये जमकर पसीना, फ्रेश दिखे कप्तान धौनी

मीरपुर : कल से भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला शुरू होने वाली है. भारत बांग्लादेश के साथ 18,21 और 24 जून को मैच खेलेगा. चूंकि मैच पर बारिश का खतरा है, इसलिए हर मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है. बांग्लादेश के साथ मैच खेलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 10:29 AM

मीरपुर : कल से भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला शुरू होने वाली है. भारत बांग्लादेश के साथ 18,21 और 24 जून को मैच खेलेगा. चूंकि मैच पर बारिश का खतरा है, इसलिए हर मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है. बांग्लादेश के साथ मैच खेलने के पूर्व कल 16 तारीख को भारतीय क्रिकेट टीम ने मैदान में जमकर पसीना बहाया और खूब प्रैक्टिस की.

नेट प्रैक्टिस के दौरान टीम में लंबे समय के बाद वापसी कर रहे महेंद्र सिंह धौनी काफी फ्रेश और रिलेक्स दिखे और उन्होंने अपनी बैटिंग केजौहर भी दिखाये. जब भारतीय खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहा रहे थे, तो टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री भी उनके साथ थे. रवि शास्त्री खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बारीक नजर रखे हुए थे. विराट कोहली ने भी जमकर नेट किया और पसीना बहाया. वे नेट प्रैक्टिस के दौरान काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे थे.

कल से जब भारत और बांग्लादेश के बीच एकदिवसीय श्रृंखला खेली जायेगी, तो किसका पलड़ा भारी होगा यह अभी से बता पाना मुश्किल है. लेकिन अगर इतिहास पर गौर करें, तो बांग्लादेश भारत के आगे कहीं भी नहीं टिकता है. लेकिन विश्वकप के एक मुकाबले में जिस तरह बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ मैच खेला था, उसके बाद यह कहा जा सकता है कि मुकाबला जबर्दस्त होगा.

Next Article

Exit mobile version