9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी ने की आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की तारीफ

मीरपुर : पिछले चार साल से बतौर स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा पर भरोसा करते आये महेंद्र सिंह धौनी अब तक के उनके प्रदर्शन से संतुष्ट हैं. अश्विन के बारे में धौनी ने कहा, उसने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है. यह काफी महत्वपूर्ण है, खासकर टेस्ट क्रिकेटर के लिये क्योंकि आप अलग-अलग हालात […]

मीरपुर : पिछले चार साल से बतौर स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा पर भरोसा करते आये महेंद्र सिंह धौनी अब तक के उनके प्रदर्शन से संतुष्ट हैं. अश्विन के बारे में धौनी ने कहा, उसने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है. यह काफी महत्वपूर्ण है, खासकर टेस्ट क्रिकेटर के लिये क्योंकि आप अलग-अलग हालात में खेलते हैं. आप उपमहाद्वीप में खेलते हैं और बाहर भी और अलग तरीके से प्रदर्शन की कोशिश करते हैं.

उन्होंने कहा, युवाओं के लिये हर मैच से सीखना जरुरी है. अश्विन काफी समझदारी से खेलता है और अपने खेल के बारे में बहुत सोचता है. यही वजह है कि उसके प्रदर्शन में इतना निखार आया है. जडेजा की हमेशा हौसलाअफजाई करने वाले धौनी ने कहा कि कंधे की चोट से उबरने के बाद उसका आत्मविश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा, उसने आईपीएल में अपने काम को बखूबी अंजाम दिया. मुझे विश्व कप में भी लगा कि उसका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था. कंधे की चोट से उबरकर वापसी करते हुए उसने काफी आत्मविश्वास हासिल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें