13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-बांग्‍लादेश वनडे मैच पर बारिश का खतरा!

भारत और बांग्‍लादेश के बीच कल से तीन मैचों की वनडे श्रृंखला शुरू होने वाली है. पहला मुकाबला मीरपुर में खेला जाना है. दोनों टीमों ने इसके लिए मैदान पर जमकर पसीना बहाया है. टेस्‍ट मैच में भले ही बांग्‍लादेशी टीम का प्रदर्शन काफी लचर रहा है. लेकिन वनडे में कमजोर समझना टीम इंडिया के […]

भारत और बांग्‍लादेश के बीच कल से तीन मैचों की वनडे श्रृंखला शुरू होने वाली है. पहला मुकाबला मीरपुर में खेला जाना है. दोनों टीमों ने इसके लिए मैदान पर जमकर पसीना बहाया है. टेस्‍ट मैच में भले ही बांग्‍लादेशी टीम का प्रदर्शन काफी लचर रहा है. लेकिन वनडे में कमजोर समझना टीम इंडिया के लिए बड़ी भूल हो सकती है.

बहरहाल कल का मैच बारिश पर निर्भर करता है. मौसम विभाग के अनुसार मैच में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आशंका जाहीर की है कि 18 जून से शुरू हो रहे वनडे मैच में बारिश खलल डाल सकती है.

* हर मैच के लिए एक रिजर्व डे

भारत और बांग्‍लादेश के बीच शुरू हो रहे वनडे सीरीज में बारिश का खतरा है. बारिश के चलते मैच रद्द हो सकता है इसके मद्देनजर हर मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है. बारिश के कारण मैच रद्द होने की स्थिति में रिजर्व डे में मैच कराया जाएगा.

* पहली बार जून में मैच का आयोजन किया गया

बांग्लादेश में जून में महीने में पहली बार मैच का आयोजन किया गया है. एक आंकडों के अनुसार अब तक बांग्लादेश में हुए 50 टेस्ट में से कोई भी जून, जुलाई, अगस्त या सितंबर में नहीं खेला गया है. जून में मानसून अपने चरम पर रहता है इस को ध्‍यान में रखकर आज तक इस महीने में कोई मैच नहीं खेले गये हैं.

* बारिश के कारण टेस्‍ट मैच ड्रॉ

भारत और बांग्‍लादेश के बीच मात्र एक टेस्‍ट मैच की श्रृंखला बारिश के कारण किसी तरह से खेला जा सका. पांच दिनों के मैच में तीन दिन तक बारिश हुई. भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतर होने के बाद भी मैच ड्रॉ रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें