Loading election data...

73 पारियों में 3000 रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बने केन विलियमसन

नाटिंघम : न्यूजीलैंड के केन विलियमसन आज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली के स्थान पर पांचवें नंबर पर काबिज हो गये. विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच में 58वां रन बनाते हुए वनडे में 3000 रन भी पूरे किये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 9:47 PM

नाटिंघम : न्यूजीलैंड के केन विलियमसन आज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली के स्थान पर पांचवें नंबर पर काबिज हो गये.

विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच में 58वां रन बनाते हुए वनडे में 3000 रन भी पूरे किये. उन्होंने इसके लिये 73 पारियां खेली और इस तरह से भारत के स्टार बल्लेबाज कोहली को पीछे छोड़ा जिन्होंने 75 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था.

विलियमसन न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे कम पारियों में 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं. विश्व रिकार्ड दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम पर है जिन्होंने केवल 57 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. अमला के बाद विव रिचर्ड्स (69), गोर्डन ग्रीनिज और गैरी कर्स्टन (दोनों 72), विलियमसन (73) और कोहली (75) का नंबर आता है.

Next Article

Exit mobile version