-सतीश कुमार-
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पर बन रही बायोपिक ह्यएमएस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरीह्ण की शूटिंग के सिलसिले में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बुधवार 17 जून को रांची पहुंचे. सुशांत फिल्म में धौनी की मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. रांची पहुंचने के बाद सुशांत सिंह हरमू स्थित महेंद्र सिंह धौनी के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मिले. इसके बाद वह रातू रोड स्थित कॉस्मिक बजाज के शोरूम गये और वहां शोरूम के प्रोपराइटर शैलेश व उनके कर्मियों के साथ फोटोग्राफ खिंचवाये व उन्हें ऑटोग्राफ दिये.
करीब एक घंटे वह शोरूम में रुके और वहां से सीधे सिमलिया स्थित धौनी के फॉर्म हाउस गये और वहां कुछ वक्त गुजारा. इस दौरान सुशांत के साथ धौनी के बहनोई गौतम गुप्ता और बचपन के मित्र सीमांत लोहानी चित्तू भी मौजूद थे. इसके बाद देर शाम को वह रांची से जमशेदपुर के लिए रवाना हो गये.
फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अलावा आलिया भट्ट भी है, जो धौनी की पत्नी साक्षी की भूमिका में दिखेंगी. वहीं ग्रेग चैपल मुख्य कोच, विराट कोहली की भूमिका में फवाद खान, युवराज सिंह की भूमिका में जॉन अब्राहम, इशांत शर्मा की भूमिका में जायेद खान और जहीर खान का भूमिका में गौतम गुलाटी दिखेंगे.
इंस्पायर्ड एंटरटेनमेंट व आदर्श टेलीमीडिया के बैनर तले बननेवाली फिल्म के निर्देशक नीरज पांडेय हैं और इसके को-प्रोड्यूसर धौनी के मित्र अरुण पांडेय की रीति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट है. फिल्म इस वर्ष अक्तूबर में हिंदी समेत सात भाषाओं में रिलीज होगी.