न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट मैच के लिये इंग्लैंड टीम में दो नये चेहरे

नाटिंघम : इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के बाद दोनों टीमों के बीच एक टी20 मैच होने हैं. इसके लिए इंग्‍लैंड टीम ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. टीम में दो नये चेहरों को जगह दी गयी है. हैंपशर के बल्लेबाज जेम्स विंस और एसेक्स के तेज गेंदबाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 5:19 PM

नाटिंघम : इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के बाद दोनों टीमों के बीच एक टी20 मैच होने हैं. इसके लिए इंग्‍लैंड टीम ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. टीम में दो नये चेहरों को जगह दी गयी है. हैंपशर के बल्लेबाज जेम्स विंस और एसेक्स के तेज गेंदबाज रीस टोपले को न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 जून को होने वाले एकमात्र टी20 क्रिकेट मैच के लिये इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है.

चौबीस बरस के विंस और 21 बरस के टोपले ने अभी तक किसी प्रारुप में नहीं खेला है. वह 13 सदस्यीय टीम में शामिल पांच उन खिलाडियों में से हैं जिन्होंने अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. अन्य खिलाडियों में सैम बिलिंग्स, डेविड विले और मार्क वुड है हालांकि वे वनडे श्रृंखला में खेल चुके हैं.

इंग्लैंड टी20 टीम :

ईयोन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, स्टीवन फिन, एलेक्स हेल्स, आदिल रशीद, जो रुट, जासन राय, बेन स्टोक्स, रीस टोपले, जेम्स विंस, डेविड विले, मार्क वुड.

Next Article

Exit mobile version