15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहला टेस्‍ट : श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाये तीन विकेट पर 178 रन

गाले : सलामी बल्लेबाज कौशल सिल्वा और अनुभवी कुमार संगकारा के अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ बारिश से प्रभावित पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन आज यहां अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 178 रन बनाये. सिल्वा अब भी 80 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि संगकारा ने 50 […]

गाले : सलामी बल्लेबाज कौशल सिल्वा और अनुभवी कुमार संगकारा के अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ बारिश से प्रभावित पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन आज यहां अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 178 रन बनाये.

सिल्वा अब भी 80 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि संगकारा ने 50 रन की पारी खेली. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 112 रन की साझेदारी करके पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले श्रीलंका को वहाब रियाज (51 रन देकर दो विकेट) के शुरुआती कहर से उबारा.

बारिश के कारण पहले दिन का खेल नहीं हो पाया था और आज भी खेल दो घंटे देरी से शुरु हुआ. दिन भर में केवल 64 ओवर का ही खेल पाया. स्टंप उखडने के समय सिल्वा के साथ कप्तान एंजेलो मैथ्यूज दस रन पर खेल रहे थे.

सिल्वा ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बावजूद एक छोर संभाले रखा. उन्होंने अब तक 197 गेंद का सामना करके 12 चौके लगाये हैं. बायें हाथ के बल्लेबाज संगकारा ने अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद आउट हो गये. उन्होंने अपनी 106 गेंद की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया.

संगकारा जब 24 रन पर थे तब उन्हें जीवनदान मिला. लेग स्पिनर यासिर शाह की गेंद पर शार्ट लेग पर अजहर अली ने उनका कैच छोड़ दिया था. उन्होंने चाय के विश्राम के बाद वहाब की बेहतरीन लाइन से की गयी गेंद पर स्लिप में खडे यूनिस खान को कैच थमाया.

वहाब ने इससे पहले सुबह के सत्र में दिमुथ करुणारत्ने (21) के रुप में पाकिस्तान को पहली सफलता दिलायी थी. करुणारत्ने ने शार्ट पिच गेंद को पुल करने का प्रयास किया लेकिन वह बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर सरफराज अहमद के दस्तानों में चली गयी.

इसके बाद संगकारा और सिल्वा ने जिम्मेदारी भरी बल्लेबाजी की. संगकारा ने वहाब पर खूबसूरत ड्राइव से चौका जड़कर शुरुआत की. उन्होंने बाद में स्पिनर जुल्फिकार बाबर पर लांग आन पर छक्का भी लगाया. संगकारा के आउट होने के बाद मोहम्मद हफीज ने लाहिरु तिरिमाने (आठ) को ज्यादा समय तक नहीं टिकने दिया लेकिन सिल्वा और मैथ्यूज ने आखिरी क्षणों में टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें