जब महेंद्र सिंह धौनी के लिए विराट कोहली ने की विकेटकीपिंग
मीरपुर : भारत और बांग्लादेश के बीच पहले एकदिवसीय मैच के दौरान बांग्लादेश की पारी में यहां उस समय दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब धौनी को एक ओवर का विश्राम देने के लिए विराट कोहली ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली. कोहली ने इससे पहले किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच में विकेटकीपिंग नहीं की थी. इस […]
मीरपुर : भारत और बांग्लादेश के बीच पहले एकदिवसीय मैच के दौरान बांग्लादेश की पारी में यहां उस समय दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब धौनी को एक ओवर का विश्राम देने के लिए विराट कोहली ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली.
कोहली ने इससे पहले किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच में विकेटकीपिंग नहीं की थी. इस दौरान वह बिना पैड पहने विकेट से दूर खडे होकर विकेटकीपिंग कर रहे थे. धौनी की अनुपस्थिति की वजहों का पता नहीं चल सका है. कोहली ने 44वें ओवर की शुरुआत में धौनी के दस्ताने पहन लिये. इस समय मध्यम गति के तेज गेंदबाज उमेश यादव नासिर हुसैन को गेंदबाजी करने के लिए आये थे.
टेस्ट कप्तान ने यादव की पांचवी गेंद को विकेट के पीछे रोका जब गेंद मशरफे मुर्तजा के आफ स्टंप को छोड के जा रही थी. धौनी अगले ही ओवर में मैदान पर आ गये और कोहली फिर से क्षेत्ररक्षण करने चले गये. इससे पहले एक या दो ओवर गेंदबाजी करने के लिए धौनी ने अपने पैड उतारे थे लेकिन उस समय दिनेश कार्तिक या राहुल द्रविड विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालते थे.