मुस्ताफिजुर रहमान . यह नाम है, बांग्लादेश की उस युवा प्रतिभा का जिसनेअपने दम पर अपेक्षाकृत काफी मजबूत टीम भारत को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. 19 वर्ष के इस युवा खिलाड़ी ने अपनी ऑफ कटर तेजगेंद से भारतीय खिलाड़ियों को इस कदर परेशान किया कि वे जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य से काफी पहले ही ऑल आउट हो गये. रहमान ने कल के मैच में पांच विकेट लिये, जिसमें सुरेश रैना, विराट कोहली, और अजिंक्ये रहाणे भी शामिल हैं.यह मैचमुस्ताफिजुररहमान का डेब्यू मैच था और उसने शानदार तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.
6 सितंबर 1995 में जन्मे मुस्ताफिजुर रहमान का क्रिकेट अभी शुरू ही हुआ है. उसने अभी तक मात्र एक वन डे और एक टी-20 मैच खेला है.वे बायें हाथ के मीडियम पेसर हैं. बांग्लादेश की टीम ने उन्हें उम्मीदों के साथ भारत के खिलाफ मैदान पर उतारा था, जिसमें वे सफल रहे. रहमान ने टी-20 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया है. उसने 24 अप्रैल 2015 में ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेला था.
मुस्ताफिजुर रहमान बांग्लादेश के मात्र ऐसे दूसरे गेंदबाज हैं, जिसमें एकदिवसीय क्रिकेट में पांच विकेट लिया है. रहमान ने कल भारत के खिलाफ 9.2 ओवर में 50 रन देकर पांच विकेट लिये. लंबे कद के इस दुबले-पतलेखिलाड़ी ने बांग्लादेश टीम का गौरव बढ़ाया है और यह बात भी साबित किया है कि भारतीय उपमहाद्वीप में क्रिकेट क भविष्य उज्ज्वल है.