भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला की शुरुआत मेंबांग्लादेश ने भारत को 79 रन से बुरी तरह परास्त कर दिया. पूरे मैच में बांग्लादेश की टीम भारत पर हावी थी, ऐसा एक बार भी नहीं लगा कि किसी भी क्षेत्र में टीम भारत से उन्नीस है. मैच से पहले ही कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने यह कहा था कि हम बांग्लादेश की टीम को हल्के में नहीं ले रहे हैं, क्योंकि उनका प्रदर्शन पिछले काफी समय से बेहतर चल रहा है. बावजूद इसके विराट कोहली जैसे खिलाड़ी गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए. कोहली ने एक ऐसी गेंद को टच किया, जिसे बाहर जाने देना ही बेहतर था. परिणाम यह हुआ कि वे सस्ते में पवेलियन लौट गये.
पिछले काफी समय से महेंद्र सिंह धौनी का बल्ला भी ज्यादा नहीं चल पा रहा है. पिछले दो साल के उनके रिकॉर्ड को देखा जाये, तो उनका औसत 50 रन के आसपास है. कहा यह भी जा रहा है कि महेंद्र सिंह धौनी को फिटनेस संबंधित कुछ समस्याएं हैं, जिसके कारण वे अपने बैटिंग ऑर्डर में भी कुछ परिवर्तन करना चाहते हैं. धौनी इन दिनों अपने पुराने कोच एमपी सिंह से सलाह ले रहे हैं.
महेंद्र सिंह धौनी के खेल पर बारी क नजर रखने वाले यह भली भांति देख रहे हैं कि पिछले काफी समय से महेंद्र सिंह धौनी उस तरह खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं, जिसके लिए वे जाने जाते हैं. धौनी के बारे में यह कहा जाता है कि वे अगर यह ठान लेते हैं कि अगली गेंद को बाउंड्री के पार भेजना है, तो बॉलर कोई भी हो और वह कैसी भी गेंद करें, उसे बाउंड्री के पार का रास्ता दिखाने में धौनी का बैट समर्थ होता है.
लेकिन पिछले कुछ समय से धौनी अपने कई फेवरेट शॉट को नहीं खेल रहे हैं. वे तेज क्रिकेट खेलने की बजाय धीमे खेल रहे हैं, जिसका खमियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ रहा है.ऐसे में यह सवाल लाजिमी है कि महेंद्र सिंह धौनी को फिटनेस संबंधित कोई समस्या है?