मीरपुर : महेंद्र सिंह धौनी और मशरेफ मुर्तजा दोनों ने कल वनडे मैच के दौरान भारतीय कप्तान के बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान से टकरा जाने को ज्यादा तूल नहीं देते हुए कहा कि मैदान पर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं.यह घटना 25वें ओवर की है जब धौनी तेजी से एक रन लेने के प्रयास में मुस्ताफिजुर से टकरा गये थे.
इसके बाद रहमान को उपचार के लिए मैदान से बाहर जाना पडा था. नासिर हुसैन ने वह ओवर पूरा किया लेकिन मुस्ताफिजुर 37वें ओवर में लौटे और सुरेश रैना, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा के विकेट लेकर पदार्पण मैच में पांच विकेट पूरे किये.
धौनी ने कहा , गेंदबाज ( मुस्ताफिजुर ) को लगा कि मैं अलग हट जाऊंगा और मुझे लगा कि वह अलग हटेगा लेकिन हम दोनों में से किसी ने ऐसा नहीं किया और हम टकरा गये. उन्होंने कहा , यह किसी भी मैच में हो सकता है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. मैंने बाद में उससे बात की. मुर्तजा ने कहा , इस तरह की बातें मैच के दौरान मैदान पर होती है. हम सभी ने बाद में हाथ मिलाया. कोई संजीदा मसला नहीं है.