रायल्स का जयपुर प्रेम जारी, ताम्बे बने जीत के नायक
जयपुर: आईपीएल में सबसे अधिक उम्र में पदार्पण करने वाले लेग स्पिनर प्रवीण ताम्बे ने आज यहां खुद को ‘तुरुप का इक्का’ साबित करके चार विकेट चटकाये जिससे राजस्थान रायल्स ने चैंपियन्स लीग टी20 के ग्रुप ए के मैच में दक्षिण अफ्रीका की हाईवेल्ड लायन्स को 30 रन से हराकर घरेलू मैदान पर अपना विजय […]
जयपुर: आईपीएल में सबसे अधिक उम्र में पदार्पण करने वाले लेग स्पिनर प्रवीण ताम्बे ने आज यहां खुद को ‘तुरुप का इक्का’ साबित करके चार विकेट चटकाये जिससे राजस्थान रायल्स ने चैंपियन्स लीग टी20 के ग्रुप ए के मैच में दक्षिण अफ्रीका की हाईवेल्ड लायन्स को 30 रन से हराकर घरेलू मैदान पर अपना विजय अभियान जारी रखा.
राजस्थान रायल्स ने अपने पसंदीदा सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पांच विकेट पर 183 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. टी20 के फ्रीलांसर ब्रैड हाज ने 23 गेंद पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 46 रन और आलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी के 20 गेंद पर 38 रन बनाये. अनुभवी शेन वाटसन (24 गेंद पर 33) और कप्तान राहुल द्रविड़ (30 गेंद पर 31 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिया.
रायल्स की यह लगातार दूसरी जीत है और वह आठ अंक लेकर ग्रुप ए में शीर्ष पर पहुंच गया है. लायन्स का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और उसके अब दो मैच में दो अंक हैं.