रायल्स का जयपुर प्रेम जारी, ताम्बे बने जीत के नायक

जयपुर: आईपीएल में सबसे अधिक उम्र में पदार्पण करने वाले लेग स्पिनर प्रवीण ताम्बे ने आज यहां खुद को ‘तुरुप का इक्का’ साबित करके चार विकेट चटकाये जिससे राजस्थान रायल्स ने चैंपियन्स लीग टी20 के ग्रुप ए के मैच में दक्षिण अफ्रीका की हाईवेल्ड लायन्स को 30 रन से हराकर घरेलू मैदान पर अपना विजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2013 12:19 AM

जयपुर: आईपीएल में सबसे अधिक उम्र में पदार्पण करने वाले लेग स्पिनर प्रवीण ताम्बे ने आज यहां खुद को ‘तुरुप का इक्का’ साबित करके चार विकेट चटकाये जिससे राजस्थान रायल्स ने चैंपियन्स लीग टी20 के ग्रुप ए के मैच में दक्षिण अफ्रीका की हाईवेल्ड लायन्स को 30 रन से हराकर घरेलू मैदान पर अपना विजय अभियान जारी रखा.

राजस्थान रायल्स ने अपने पसंदीदा सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पांच विकेट पर 183 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. टी20 के फ्रीलांसर ब्रैड हाज ने 23 गेंद पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 46 रन और आलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी के 20 गेंद पर 38 रन बनाये. अनुभवी शेन वाटसन (24 गेंद पर 33) और कप्तान राहुल द्रविड़ (30 गेंद पर 31 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिया.

आठ अक्तूबर को अपना 42वां जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे ताम्बे ने इसके बाद अपना जादू दिखाया. जब लायन्स शुरुआती झटकों से उबरकर रायल्स को चुनौती देने की कोशिश कर रहा था तब इस लेग स्पिनर ने 12वें ओवर में गेंद थामी और दक्षिण अफ्रीकी टीम का मध्यक्रम झकझोर दिया.

ताम्बे ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीन ओवर में 15 रन देकर चार विकेट लिये जिससे लायन्स की टीम नौ विकेट पर 153 रन ही बना पायी. उसकी तरफ से कप्तान एल्विरो पीटरसन ने सर्वाधिक 40 रन बनाये. ताम्बे के अलावा जेम्स फाकनर और विक्रमजीत मलिक ने दो . दो विकेट लिये.

रायल्स की यह लगातार दूसरी जीत है और वह आठ अंक लेकर ग्रुप ए में शीर्ष पर पहुंच गया है. लायन्स का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और उसके अब दो मैच में दो अंक हैं.

Next Article

Exit mobile version