टेस्ट क्रिकेट और बागी लीग एक साथ संभव नहीं: वार्नर
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भारत के बड़े व्यवसायी सुभाष चंद्रा की प्रस्तावित ह्यबागीह्ण लीग के शुरु होने की दशा में टेस्ट क्रिकेट के बचे रहने को लेकर चिंता जतायी और साथ ही कहा कि खिलाडियों के लिए भारी भरकम राशि की पेशकश को ठुकराना आसान नहीं होगा. इस तरह की खबरें हैं […]
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भारत के बड़े व्यवसायी सुभाष चंद्रा की प्रस्तावित ह्यबागीह्ण लीग के शुरु होने की दशा में टेस्ट क्रिकेट के बचे रहने को लेकर चिंता जतायी और साथ ही कहा कि खिलाडियों के लिए भारी भरकम राशि की पेशकश को ठुकराना आसान नहीं होगा.
इस तरह की खबरें हैं कि अगर वार्नर और आस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क आईसीसी ढांचे को छोड़कर आते हैं तो उन्हें 10 साल के लिए पांच करोड़ डालर का करार मिल सकता है.ईएसपीएनक्रिकइंफो ने वार्नर के हवाले से कहा, फिलहाल मेरा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अनुबंध है, तथ्य यह है कि मैं आस्ट्रेलिया के लिए खेल रहा हूं. मैं यह कर रहा हूं और मुझे यह पसंद है. लेकिन वे लोग भारी भरकम राशि की बात कर रहे हैंऔर ईमानदारी से कहूं कि अगर लोग आपसे कह रहे हैं कि वे पैसे के लिए नहीं खेलते तो हंसी आ जायेगी क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति जिसे इसकी पेशकश की गयी है या की जायेगी तो क्या होगा.
वे हमेशा इसे स्वीकार करेंगे. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि खिलाड़ी को आम तौर पर कुछ अधिक ईमानदार होने की जरूरत है और बताना चाहिए कि क्या हो रहा है. वार्नर ने हालांकि कहा कि क्रिकेट के मौजूदा ढांचे और इस नयी लीग में शायद साथ जारी रहने की जगह नहीं हो.
उन्होंने कहा, सभी कहते हैं कि आप बैगी ग्रीन के लिए कोई कीमत तय नहीं कर सकते और आप ऐसा नहीं कर सकते. लेकिन सामान्य सी बात यह है कि अगर बागी लीग आती है और चल निकलती है तो फिर मुझे नहीं लगता कि टेस्ट क्रिकेट होगा.